Yes Bank Share News: आज हम आपको यस बैंक के शेयर के बारेमे बताएंगे जो बहुत दिनों से 16 रुपये के आसपास ट्रैड कर रहा था। आज के कारोबार में मंगलवार को यह शेयर 17 रुपये के लेवल के ऊपर चला गया है। ऐसे में निवेशक सोच मे पड़ गए है की, यह शेयर आगे एक नए लेवल मे एंट्री करेगा या यही पर रुक जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्स्पर्ट्स ने कहा की अगर यह स्टॉक एक खास लेवल पर स्थिर रहता है तो इसमे 20 लेवल बनते हुए दिख रहे है। यानि स्टॉक में 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
एक्स्पर्ट्स ने कहा है की स्टॉक ने बहुत दिनों का लेवल 16.5 को तोड़ दिया है और इस स्टॉक में कम समय में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके बाद इस स्टॉक का लेवल 17.25 रुपये का है। फिलहाल इस लेवल को एस बैंक के शेयर को तोड़ पाना मुश्किल दिख रहा है, ऐसा एक्स्पर्ट्स ने बताया है। एक बार यह स्टॉक 17.25 लेवल के ऊपर चला जाता है तो यह कम समय में 20 रुपये का लेवल के ऊपर जाने के रास्ते खुल जाएंगे।
बीते दो महीनों से यह स्टॉक 15.5 और 17 के लेवल पर ही बना हुआ था। इसके बाद कुछ समय यह स्टॉक 16 रुपये के लेवल बना हुआ था। एक्सपर्ट के मुताबिक यह स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त की तेजी के बाद आगे भी इस स्टॉक मे तेजी देखने को मिल सकती है ऐसा अनुमान लगा रहे है।
बाजार के जानकारों के रिपोर्ट के अनुसार स्टॉक मे तेजी चार्ट के लेवल के अनुमान पर दिखी है। यह स्टॉक बहुत दिनों से 16 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। अब इसने 16.5 का लेवल तोड़के ऊपर चला गया है, जिसकी वजह से इस स्टॉक के लिए ऊपर जाने के लिए नए रास्ते खुल गए है। वही एक्स्पर्ट्स ने यह भी बताया है की 14.7 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर रखे। Yes Bank Share News
यह भी पढे:-
- HDFC के बाद अब IDFC-IDFC Bank का होगा मर्जर
- शेयर ने की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के पहले ही दिन 585 रुपये का शेयर हुआ 625 रुपये के पार
- टाटा ग्रुप के इस शेयर को एक्सपर्ट ने दिया 670 रुपये का टारगेट
- इस कंपनी का IPO आज हुआ मार्केट में ओपन, ग्रे मार्केट में भाव 102 रुपये
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।