Soyabean Farming: भारत मे बहुत ज्यादा मात्रा मे सोयाबीन की खेती की जाती है। इसमे किसानों को पता होना चाहिए की सोयाबीन की बुवाई करते समय पौधे और कतारों मे कितनी दूरी रखनी चाहिए। इसका सही जवाब आज हा देंगे।
जवाब: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है की जून के महीने मे सोयाबीन की बुवाई करने के लिए कतारों मे दूरी 45सेमी की होनी चाहिए और बीज को 2 से 3 सेमी के गहराई पर बोनी है। इसके साथ ही पौधे से पौधे की दूरी 5 से 10 सेमी की रखनी है।
यह भी पढे:-