Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Vedanta Share News: वेदांता कंपनी बेचेगी अपना यह बिजनेस, इसका सीधा असर शेयर पर होगा

Vedanta Share News: अनिल अग्रवाल की Vedanta Resources Ltd की एक बीजनेस बेचने वाली है। जो स्टील और स्टील से कच्चा माल बनाए का कारोबार करती है। यह एक वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की भारतीय यूनिट है, जिसकी कारोबार की रणनीतिक समीक्षा शुरू हो चुकी है। वेदांता लिमिटेड ने इस कारोबार का स्ट्रेतेजीक रिव्यू शुरू करेगी, जिसमे इस Business को बेचने का भी ऑप्शन को शामिल कीया गया है।

शुक्रवार को इस योजना के लिए बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने ये भी बताया है की इसकी समीक्षा जल्दी ही शुरू होगी। इस कंपनी के यूनिट ने कहा है की स्टेक होल्डर की वैल्यू बढ़ाने का ऑप्शन होगा। इसमे स्टील से संबंधित बीजनेस की संभावित सेलिंग भी हो सकती है।

कंपनी ने यह भी बताया है की इसके आगे की जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बारेमे उचित समय पर घोषणा की जाएगी। वेदांता लिमिटेड दुनिया मे टॉप नैचरल रिसोर्सेज कंपनी मे से एक है। इस कंपनी का बिजनेस भारत, नामीबिया और दक्षिण आफ्रिका मे एलईडी, सिल्वर, आयरन, स्टील, ऑइल एंड गैस, जिंक जैसे अन्य बिजनेस मे फैला हुआ है।

मई मे वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने निवेशकों को बताया था की वेदांता आने वाले कुछ सालों मे एक कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी। मई महीने मे वेदांता रिसोर्सेज कंपनी ने सभी Maturing बॉंडस और लोन्स का भुगतान किया है। यह मई और जून 2023 मे ड्यू मे थे।

इस कंपनी के शेयर की बात करे तो शुक्रवार को 0.7 प्रतिशत नीचे गिरकर 277.95 रुपये बंद हुआ और साल दर साल की बात करे तो वेदांता के स्टॉक्स मे 12 प्रतिशत की गिरावट देखि गई है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment