Bonus Share News: पिछले कुछ सालों मे बहुत सी ऐसी कंपनियां है जिन्होंने शेयर मार्केट से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमे से एक जेटिएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) है, जिसने बीते 3 साल मे 2300 का रिटर्न दिया है। कोविड के बाद इस कंपनी ने स्माल कैप स्टॉक में होल्ड किए हुए निवेशकों तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल किया है। अब यह कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा करने वाली है।
स्टॉक मार्केट मे दी हुई जानकारी से पता चला है की JTL Industries कंपनी की बोर्ड की मीटिंग 29 जुलाई 2023 को शनिवार को होने वाली है। इस दिन ही फुली पेड बोनस शेयर देने की घोषणा की जाएगी। अगर इस दिन बोनस शेयर की घोषणा की जाएगी तो इसकी Record Date के बारेमे भी घोषणा की जाएगी।
बीते हुए एक महीने मे इस शेयर ने निवेशकों को 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही 6 महीने की बात करे तो जिन्होंने भी इस कंपनी के शेयर 6 महीने पहले खरीदे होंगे और अब तक होल्ड करके रखा होगा उनको 16 फीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ होगा। बीते हुए एक साल मे JTL Industries की शेयरों मे 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
JTL Industries आयरन और स्टील के पाइप बनाती है। शुक्रवार को एनएसई पर इस स्टॉक मे गिरावट देखने की मिली है, जिसमे यह स्टॉक ने 358 रुपये के लेवल पर आकार बंद हुआ है। इस कंपनी का स्टॉक्स एनएसई और बीएसई दोनों पर रजिस्टर है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी ने दिया 3 महीने मे 3 गुना का रिटर्न, बाहुबली, RRR में VFX का काम कर चुकी है
- ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को माइल 100 गुना सब्स्क्रिप्शन
- HDFC-HDFC Bank आजसे हुए एक, अब शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?
- वेदांता कंपनी बेचेगी अपना यह बिजनेस, इसका सीधा असर शेयर पर होगा
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।