Penny Stock News: दोस्तों क्या आपको भी पेनी स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करना पसंद है और जानना चाहते है की ऐसे कोनसे पेनी स्टॉक है जो अच्छा रिटर्न दे सकते है। तो हम आपको आज ऐसे ही एक पेनी स्टॉक के बारेमे बताने वाले है। डिजिटल मार्केटिंग की कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप, जिसके शेयर ने पिछले दो महीने मेही 233% का रिटर्न बनाकर दिया है। शुक्रवार को ब्राइटकॉम ग्रुप कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी दिखाकर 31.50 रुपए के लेवल तक पहुच चुका है। इस कंपनी का 52 हफ्ते का लेवल देखा जाए तो 57.70 रुपए हाई लेवल है।
9 रुपये से 31 रुपये का लेवल पार
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर ने सिर्फ 2 महीने मे ही 9 रुपये से सीधे 31 रुपये के लेवल के पार हो चुका है। बीएसई एक्सचेंज में 28 अप्रैल 2023 को इस Brightcom Group कंपनी के शेयर की किंमत 9.35 रुपये थी जो 30 जून 2023 को बीएसई स्टॉक एक्सचेंज मे 31.50 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। कंपनी के शेयर ने सिर्फ 2 महीने मे ही 233% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस कंपनी के शेयर में 2 महीने पहले 9.35 रुपये के भाव से 50 हजार रुपये भी लगाए होते तो अब इन शेयरों की वैल्यू 1.68 लाख रुपये होती।
कंपनी के शेयरों मे 1 महीने में 67% की तेजी
बाइटकॉम ग्रुप कंपनी के शेयर मे सिर्फ एक महीने मे ही लगभग 67% की तेजी देखने को मिली है। 31 मई 2023 को इस शेयर की प्राइस बीएसई में 18.70 रुपये था जो 30 जून मे बीएसई में बढ़कर 31.50 रुपये हो गया है। दिग्गज इन्वेस्टर शंकर शर्मा ने इस कंपनी के शेयर पर बड़ा दाव लगाया है। उनके पास Brightcom Group के 2.5 करोड़ शेयर है।
यह भी पढे:-
- सस्ता IPO में दाव लगाकर निवेशकों का सपना टूटा, लिस्टिंग खराब होने के बाद और गिरा शेयर
- ₹60 का डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, कल की है एक्स-डेट
- हर शेयर पर 550 रुपये का मुनाफा, इस IPO पर निवेश करने का है आखरी मौका
- इन 4 Small Cap शेयरों ने 1 साल मे दिया डबल रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।