Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस IPO ने दिया 813% का रिटर्न, दाव लगाने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ₹145 पर आया था, आज ₹1324 पर पहुचा

आज हम आपको ऐसे एक कंपनी के आईपीओ (IPO) के बारेमे बताने वाले है, जो 145 रुपये पर आया और आज उसका भाव 1324 रुपये आ गया है। जिन्होंने इस आईपीओ पर दाव लगाया था और अबतक बने थे उनको 813 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। तो हम बात कर रहे है माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर (Mazagaon Dock Shipbuilders) के बारेमे, जो बुधवार को 2% से भी ज्यादा ऊपर चढ़के 1324.15 रुपये पर पहुच चुका है।

2020 में माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स की लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू 145 रुपये के भाव पर हुआ था और अब इसका वर्तमान मे प्राइस 1324.15 रुपये पर पहुच चुका है। इसकी वजह से आईपीओ पर दाव लगाने वालों को 813.17 प्रतिशत का रिटर्न मिला चुका है।

बीएसई और एनएसई पर माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो 26,393.15 करोड़ रुपये के नंबर को भी पार कर दिया है। यह नंबर हाशिल करने वाली पहली जहाज निर्माण कंपनी बन चुकी है। पिछले महीने मे इस कंपनी के सहरे 32.48% का रिटर्न दिया है। इस साल में इस कंपनी के शेयरो ने 65.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और बीते हुए पिछले एक साल में 417.62 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के स्टॉक ने बड़े पैमाने पर संपत्ति बनाने के लिए बहुत कम समय मे हु मुकाम हासिल किया है। 1960 में इस कंपनी का अधिग्रहण सरकार द्वारा हुआ था, उसके बाद माझगाव डॉक तेजी से विकसित हुए और भारत की प्रमुख युद्ध-जहाज निर्माण यार्ड बन गया है।

वर्तमान पोर्टफोलियो में इस कंपनी डिजाइन के घरेलू और विदेशी दोनों ग्राहक उपलब्ध है। इस कंपनी ने भारत के अलावा विदेशी ग्राहकों के लिए यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, बहूद्देशीय सहायता जहाज, टग, मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर, सप्लाई जहाज, पानी के टैंकर, ड्रेजर, आदि जैसी चीजों की सप्लाई की है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment