Multibagger Return: आज हम आपको ऐसे सरकारी बैंक के बारेमें बताने वाले है जिसने अबतक 1700% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की जो एक सरकारी बैंक है। अब यह बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार की शाखा BOB फाइनेंशियल सोल्यूशंस लिमिटेड में को बेचने की योजना बनाई है, जिसमे इस बैंक की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत की है। अभी इस समय में कंपनी की पूरी 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है, जो अब 49 प्रतिशत बेचने की योजना बनाई है।
एक वरिष्ठ बैंक के अधिकारी ने बोला है की बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के हेतु से प्रस्ताव जारी करने के लिए अनुरोध जारी किया है और यह प्रोसेस एक साल मे पूरी हो सकती है ऐसी उम्मीद है। अधिकारी ने ये भी कहा है की BOB फाइनेंशियल सोल्यूशंस लिमिटेड में ज्यादा मूल्य जोड़कर इसकी वृद्धि करनी है और अगले लेवल पर लेकर जाना है। इसेके लिए बैंक इस 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी मे एक या एक से अधिक निवेशकों को देने की तयारी मे है।
शुक्रवार को BoB के शेयर 190.10 रुपये की किंमत पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में बैंक के शेयर 93.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालों मे 64.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और ऊपर चढ़े है। अगर सबसे ज्यादा रेतूनर की बात करे तो इस शेयर ने अबतक 1,784.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस वक्त यह शेयर 10 रुपये की किंमत से बढ़कर 190.10 रुपये आ गया है।
यह भी पढे:-
- इन छोटे शेयरों मे पैसे इन्वेस्ट करके विदेशों निवेशक कर रहे जबरदस्त कमाई
- सोमवार मे इस कंपनी के शेयर मे दिखेगी गिरावट
- बाजार ओपन होने के पहले SGX Nifty देखने की जगह अब GIFT Nifty को देखे
- ₹2770 से नीचे लुढ़ककर ₹9 रुपये पर आई इस शेयर की किंमत
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।