आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे मे बताएंगे जिसने 2 महीने मे ही 66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे है एवलॉन सर्विसेज कंपनी के बारेमे, जो इलेक्ट्रानिक्स मैन्यफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर की है। इस स्टॉकज ने पिछले कुछ समय से निवेशकों को मुनाफा देता अअ रहा है। पिछले 2 महीनों से यह स्टॉक 66 प्रतिशत बढ़ चुका है। इसके साथ ही बाजार विशेषज्ञ बता रहे है की यह सोटकक और आगे बढ़ सकता है। ब्रोकिंग फर्म डीएंडबी के अनुसार यह स्टॉक का अनुमान लगाते हुए यह स्टॉक आगे 30 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ बढ़ सकता है।
ब्रोकिंग फर्म डीएंडबी के अनुसार, कंपनी अपने सेगमेंट में लीडरशिप के पद पर है। इसके साथ ही कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा 72 प्रतिशत भारत में है और इस कंपनी का बड़ा बाजार अमेरिका में है, जो 59 प्रतिशत की हिस्सेदारी का मालक है। मैनेजमेंट का उद्देश्य है की इस कंपनी को अगले 3 सालों में अपने इंकम को डबल करना है।
यह स्टॉक इसी साल अप्रैल के मध्य में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, इसकी लिस्टिंग के बाद ज्यादा रंग नहीं दिखा पाई। इस कंपनी का स्टॉक 436 रुपये के ऑफर पर खुला और 431 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के दिन ही इस स्टॉक ने गिरावट दिखाकर 390 रुपये पर आ गया। यह गिरावट के साथ स्टॉक में दबाव मई तक रहा। उसके बाद स्टॉक ने रिकवरी करना चालू किया, तब यह स्टॉक 8 मई को 390 रुपये पर था।
इस स्टॉक ने 2 महीने में ही रिकवरी करके गुरुवार को 599 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सिर्फ 2 महीने में 66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक के हाई लेवल की बात करे तो 616 रुपये रहा है और इसका लो 347 रुपये का है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के IPO ने 1.28 लाख के बना दिए 12.88 लाख, 80 रुपये पर आया था
- इस 90 रुपये के IPO दिया 390% का तगड़ा रिटर्न
- इस कंपनी के 3 दिन में 11500 करोड़ रुपए का हुआ लॉस
- इन 3 बैंकिंग शेयरों ने दिया 1 साल में जबरदस्त रिटर्न, किंमत है 100 रुपये से भी कम
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।