Bonus Share: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमें बताने वाले है, जो 1 शेयर पर देने जा रही 4 बोनस शेयर। हम बात कर रहे है अनमोल इंडिया लिमिटेड (Anmol India Ltd) कंपनी के बारेमें, जो अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनी है। यह कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर के बदले 4 अतिरिक्त शेयर देने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने 18 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के इस शेयर की किंमत 235 रुपये है।
कंपनी स्टॉक की लिक्विडीटी बढ़ाने के लुए और निवेशकों स्टॉक किफायती बनाने के लिए स्टॉक की प्राइस कम हो इसीलिए वो अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा इन्वेस्टर्स को जारी किए हुए फूल पेमेंट वाले ज्यादा का शेयर होते है। आपके पास पहले के मौजूदा फर्म के शेयर है उस आधार पर बोनस शेयर दिए जाते है।
यह भी पढे:-
- कपड़ा, कागद बनाने वाली कंपनी का 80 पैसे का शेयर 33 रुपये पर चढ़ गया
- इस कंपनी का शेयर 12 रुपये से पहुचा 620 रुपये पर
- यह कंपनी देने जा रही है हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड
- इस कंपनी के शेयर में आई एक साल में 230% की तेजी, 5 रुपये से पहुचा 18 रुपये
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।