Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस कंपनी के 3 दिन में 11500 करोड़ रुपए का हुआ लॉस, 400 रुपये नीचे गिरा शेयर, जानिए वजह

Eicher Motors Share Price: आयसर मोटर्स के शेयरों के भाव जून महीने से ही गिरना चालू हुए है। शेयर का भाव 7 जून को 3731 रुपये पर था, जो अब 6 जुलाई को नीचे गिरकर 3230 रुपये हो चुका है। बीते हुए तीन दिनों मे तेज गिरावट देखि गई है। इस गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 11500 करोड़ रुपये नीचे गिरे चुकी है। इस हफ्ते के शुरुवात में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था, यह सितंबर 2022 में देखा गया है।

आयसर मोटर्स के शेयरों के प्रदर्शन की बात करे तो इसमें एक साल में 11 प्रतिशत तक बढ़ता दिखा है। पिछले एक हफ्ते की बात करे तो इसमे 9 प्रतिशत की गिरावट देखि गई और पिछले एक महीने में 13 प्रतिशत नीचे गिर चुका है।

Eicher Motors का स्टॉक बीते 2 दिनों में ही ज्यादा गिरावट देखि गई है। हाल ही में हीरो हार्ले और बजाज कंपनी ने 350 सीसी की बाइक को लॉन्च किया है, जिसकी वजह से Eicher Motors के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। Eicher Motors का 350 सीसी सेगमेंट में दबदबा है। अब हीरो हार्ले और बजाज ने बाइक लॉन्च की है। जो आयसर मोटर्स को टक्कर दे सकती है। बजाज ने बुधवार को और हीरो हार्ले ने मंगलवार को अपनी बाइक लॉन्च की है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment