आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है, जिसको स्मार्ट मीटेर सप्लाई करने के लिए 903 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर 5 दिन में ही 35 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए। हम बात करे रहे है एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर कंपनी के बारेमे, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स बिजनेस से जुड़ी हुई कंपनी है।
इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 155.40 रुपए पर बंद हुए थे। बुधवार को एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर (HPL Electric and Power) के शेयर में 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और 175.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे है। कंपनी के शेयर में तेजी बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है।
एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर कंपनी ने घोषणा की है की, 903 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर सप्लाई करने के लिए ऑर्डर माइल है। इसेक बाद कंपनी ने बताया की यह ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी की पेंडिंग ऑर्डर पाइपलाइन 2250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो जाएगी।
HPL Electric and Power कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों में 35 प्रतिशत ऊपर चढ़ गए है। 30 जून 2023 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 129.93 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 5 जुलाई 2023 को बीएसई पर 175.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। HPL Electric and Power कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो 182.90 रुपये है और 52 हफ्ते का लो की बात करे तो 57 रुपये का लेवल है।
यह भी पढे:-
- इस IPO ने दिया 813% का रिटर्न, दाव लगाने वालों की हुई बल्ले बल्ले
- इंट्रा डे में इन 6 शेयरों को करे Buy, हो सकता है जबरदस्त प्रॉफ़िट
- यस बैंक के शेयर में अचानक से आई जोरदार तेजी, अब क्या होगा?
- HDFC के बाद अब IDFC-IDFC Bank का होगा मर्जर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।