Stock Of The Day: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसको रेलवे के ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए है। हम बात कर रहे है वेदवाग सिस्टम्स लिमिटेड (Vedavaag System Ltd) के शेयर में आज दुपहर 2 बजे के बाद 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, जिसमे इस शेयर की किंमत 57.45 रुपये के लेवल पर पहुच चुके है। आज यह स्टॉक 56.50 रुपये पर ओपन होके 60.80 रुपये के लेवल पर पहुच गया था। उसके बाद यह 55 रपये पर आया।
वेदावाग सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर के के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 64.50 रुपये है। इस कंपनी ने आईपी आधारित विडिओ निगरानी प्रणाली (VSS) के लिए आईआराइएस ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के साथ मिलकर एक MoU पर हस्ताक्षर किया है। इस परियोजना के अंदर मे यह परियोजना की सप्लाई, टेस्टिंग, कमिशनिंग और इंस्टालेशन का एकीकरण शामिल है।
इस परियोजना में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों मे फैले हुए ई और डी श्रेणी मे 1002 रेलवे स्टेशन आते है, जिसमे इस कंपनी को सीसीटीवी कैमेरे लगाने की योजना मिली है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 72 करोड़ रुपये किंमत मिली है।
वेदवाग सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के शेयर ने 20 मार्च 2009 मे 8.05 रुपये पर थे, जिसने 14 जुलाई 2023 को 608 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके बाद यह शेयर जुलाई 2014 मे 7.70 रुपये के आसपास के लेवल पर था। इसके बाद इस शेयर मे तेजी देखने को मिली और यह शेयर 11 जुलाई 2014 के बाद 55 रुपये के लेवल पर पहुच गया। इसके बाद यह शेयर 22.85 रुपये के लेवल पर नीचे गिर गया और बादमे फिरसे 2017 मे 85.35 रुपये के लेवल पर पहुचा था।
यह भी पढे:-
- ये कमाल शेयर 18 रुपये से पहुचा 744 रुपये पर, 1 लाख के बना दिए 40 लाख
- इस कंपनी का 49 रुपये से लुढ़कर 85 पैसे पर पहुचा
- ₹490 से लुढ़ककर ₹4 पर आ गया ये शेयर, 99% टूटकर कंपनी पर आई बड़ी मुसीबत
- लिस्टिंग के बाद तबाई मचा रहा यह IPO, आज लगा दिया 20% का अपर सर्किट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।