Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस कंपनी का 49 रुपये से लुढ़कर 85 पैसे पर पहुचा, अब अंबानी कंपनी को खरीदने की सोच रहे, शेयर दौड़ने लगा

Future Enterprises Share Price: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमें बताने वाले है, जो 49 रुपये के लेवल से सीधे लुढ़कर 85 पैसे पर आ गया है। लेकिन इस शेयर के बारेमें एक ऐसी खबर आई जिससे यह शेयर रॉकेट बन चुका है। फ्यूचर एंटेरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) के शेयरो में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सुबह ही एनएसई पर 6 प्रतिशत की तेजी के साथ उपर चढ़ गए है। इसके साथ ही बुधवार को भी शेयर में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिले है।

इन शेयरों मे तेजी तब आई जब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ अन्य 3 कंपनियों ने Future Enterprises Ltd कंपनी को खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई है। फ्यूचर एंटेरप्राइजेज को रिलायंस रेटेल कंपनी के साथ जिंदल लिमिटेड और जीबीटिएल लिमिटेड कंपनियों ने भी खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है।

फ्यूचर एंटेरप्राइजेज के शेयर सितंबर 2018 मे 49 रुपये के लेवल पर थे जो अब वर्तमान मे 0.85 रुपये कर ट्रेड कर रहे है। इसका मतलब यह हुआ की 98 प्रतिशत यह शेयर टूट चुका है। अब इस कंपनी का मार्केट कैप 1,929.36 लाख रुपये का है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment