शेयर मार्केट मे ऐसी बहुत सी कंपनियां होती है, जिसमे से कुछ हमे मालामाल बनाती है और कुछ हमारा बड़ा लॉस करवाके जाती है। ऐसेही कुछ चार बड़ी बड़ी IT कंपनियां है जो निवेशकों का 2021 से बड़ा नुकसान करा चुकी है। इनमे से सबसे बड़ी आईटी कंपनी है विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस, एम्फैसिस, जिन्होंने दो सालों में निवेशकों का नुकसान किया है। आईए जानते है क्या अब दाव लगाने का सही समय है या नहीं।
निफ्टी आईटी इंडेक्स मे सबसे बड़ा लूजर विप्रो कंपनी रही है, जिसकी वजह से इन दो सालों मे 30.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। विप्रो का शेयर 28 जून 2021 मे 547.40 रुपये पर था जो अब घटकर 27 जून 2023 मे 382.60 रुपये पर आ गए है। इन्ही आईटी इंडेक्स की अन्य शेयर इन्फोसिस में 18.62 फीसदी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही एम्फैसिस 10.25 फीसदी नीचे और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 4.18 फीसदी तक नीचे आकार निवेशकों का नुकसान कराने मे शामिल है।
टीसीएस को खरीदना चाहिए, बेचे या होल्ड करे
बुधवार को टीसीएस का शेयर 3215.45 रुपये पर क्लोज़ हुआ। उसके बाद 42 एनॉलिस्टों मे से 19 ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 14 ने होल्ड करने को कहा और 9 एनलिस्टों ने इस स्टॉक को बेचकर निकलने की सलाह दी है।
विप्रो खरीदे, बेचे या होल्ड करके रखे
शेयर मार्केट मे तेजी देखेते हुए भी विप्रो का शेयर लाल निशान दिखाकर क्लोज़ हुआ। यह शेयर बुधवार को 381.70 रुपये तक आया जो 52 हफ्ते का लो 352 रुपये के कुछ ही दूरी पर है। विप्रो का स्टॉक के बारेमे 40 एनॉलिस्ट मे से 9 ने शेयर खरीदने की सलाह दी है, 15 ने होल्ड करने को बताया और 16 ने बेचने के लिए कहा है।
इन्फोसिस खरीदे, बेचे या होल्ड करके रखे
इन्फोसिस मे 1.11 फीसदी की तेजी देखते हुए 1293.35 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई देखा जाए तो 1672.60 रुपये का है और लो 1185.30 रुपये पर है.। इस स्टॉक को देखकर एक्स्पर्ट्स ने बुलिश है करके बताया है। इसके साथ ही 42 एनॉलिस्टों में से 25 ने खरीदने की सलाह दी है और 9 ने होल्ड करने को कहा है और 8 ने बेचने को कहा है।
इन आईटी स्टॉक से हुए निवेशक मालामाल
ऊपर बताए हुए स्टॉक ने निवेशकों को दो साल मे नुकसान किया पर कुछ ऐसे स्टॉक है जिनकी वजह से निवेशक मालामाल बन गए। निफ्टी आईटी इंडेक्स मे से परसिस्टेंट सिस्टम के शेयरों मे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। यह 28 जून 2021 को 2,702.25 रुपये पर था जो अब दो सालों मे बढ़कर 4,891.90 रुपये तक पहुच गया है। इसके साथ ही एलएण्डटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज 33.40 फीसदी ऊपर, एलटीआई माइंडट्री 25.245 फीसदी ऊपर गया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी का स्टॉक 18.75 फीसदी ऊपर गया। इन सभी आईटी कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- Bandhan Bank का डिविडेंड 67% तक बढ़ सकता है, 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
- HDFC-HDFC Bank Merger: ग्राहको पर होगा महाविलय का सीधा असर, यह 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे
- आ रहा है 19 साल बाद टाटा की कंपनी का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
- इस कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर देने का किया ऐलान
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।