Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सोमवार मे इस कंपनी के शेयर मे दिखेगी गिरावट, कही आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है ये शेयर

आप शेयर मार्केट मे निवेश करते होंगे तो आपको पता होगा की बहुत से शेयर मे चढ़ उतार चलता राहत है और शेयर की प्राइस कम ज्यादा होती रहती है। ऐसे ही एक फार्मा सेक्टर की कंपनी Ipcs Labs को लेकर एक निगेटिव खबर आई है, जिसकी वजह शेयर मे गिरने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

15 जून से 23 जून के बीच अमेरिकी फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस कंपनी की मध्यप्रदेश मे स्थित पिथमपुर यूनिट की जांच पड़ताल की है, जिससे US FDA ने इस यूनिट के बारेमे 8 आपत्तिया जारी की है।

US FDA ने कहा की इस फार्मा कंपनी के यूनिट मे बैच डिस्ट्रब्यूशन का रिव्यू के जरिए यहा की गलती को दुरुस्त करें की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने प्रोडक्ट की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए कोई समयसीमा भी तय नहीं की है।

US FDA की जांच करीब 9 दिनों तक चली, जिसेम कहा की टेस्टिंग मेथड को असलियत मे उपयोग करने के लिए वेरफाइ नहीं किया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा की कंपनी के ईक्विपमेंट की तय समयसीमा मे मैन्टेन और साफ सफाई भी नहीं की गई है। इस लैब मे उचित टेस्ट प्रक्रिया की भी सुविधा नहीं है। इसके साथ क्वालिटी कंट्रोल से जुड़ी हुई प्रक्रिया को भी अच्छेसे पालन नहीं हो रहा है।

US FDA ने अपनी जांच मे ये भी बताया है की जो यहा के कर्मचारी है और मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और पैकिंग का काम करते है उनके कपड़े भी व्यवहारयोग्य और उचित नहीं है। यहा का रिकार्ड भी सही नहीं लिखा जाता है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment