Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसने सिर्फ एक साल में ही 230 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी रेन्युएबल एनर्जी की सुजलॉन एनर्जी के शेयर है, जिन्होंने 52 हफ्ते के लो लेवल से करीब 230 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है। मार्केट्स एक्स्पर्ट्स के अनुसार यह शेयर और भी ऊपर चढ़ सकता है और 30 रुपये के टारगेट तक जा सकता है। यह शेयर 5.43 रुपये से बढ़कर बीएसई पर 17.89 रुपये पर शुक्रवार को बंद हुए है।
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट स्वस्तिका इनवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है की शेयर में पाज़िटिव मोमेंट्स दिखाई दे रहे है। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) यह शेयर भविष्य में 28 रुपये से 30 रुपये तक जा सकता है। दूसरे शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स ने शेयर को बुलिश है बताया है।
28 जुलाई 2022 को बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी शेयर 5.43 रुपये पर थे, अब यह बढ़कर 7 जुलाई 2023 को 17.89 रुपये बंद हुए है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 230 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
इस साल में सुजलॉन एनर्जी शेयनो ने निवेशकों को 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वही 6 महीने की बात करे तो इस कंपनी के शेयर ने 75 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। एक महीने में इस कंपनी के शेयर में 35 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढे:-
- बॉयो फ्यूल ने इंडियन ऑइल के साथ हाथ मिलाते ही प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे है
- 7 महीने में 438 रुपये से 860 रुपये पार Paytm का शेयर
- इस कंपनी के IPO ने 1.28 लाख के बना दिए 12.88 लाख
- इस 90 रुपये के IPO दिया 390% का तगड़ा रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।