शेयर मार्केट में ऐसे कही सारे कंपनी के स्टॉक है, जो अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देकर चौका देते है। लेकीन कुछ ऐसे भी कंपनियां है, जिनके शेयर निवेशकों को कंगाल कर देते है। ऐसा ही एक सरकारी कंपनी का स्टॉक है, जो 1224 रुपये के भाव पर से गिरकर सीधे 60 रुपये के भाव पर आया है और लगतार लोअर सर्किट लगा रहा है। ऐसे में एक नेगटिव खबर आने की वजह से निवेशकों के बीच खलबली मच चुकी है। तो आईए जानते है इसके बारेमे।
यह सरकारी कंपनी एमएमटीसी है, जिसके बारेमे बंद होने की न्यूज सामने आई है। सोमवार के दिन इस शेयर ने लोअर सर्किट लगाकर 60.40 रुपये के भाव पर आया है। पांच दिनों के पहले ही यह 89 रुपये के भाव पर था। एक वक्त ऐसा भी था की यह 1224 रुपये के लेवल पर मिल रहा था। इतनी गिरावट होने के बावजूद भी पिछले 6 महीने मे मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इसी साल से अबतक 57 प्रतिशत की तेजी देखि गई है।
जुलाई 2010 में एमएमटीसी का एक शेयर 1224 रुपये पर मिल रहा था और 29 जुलाई 2010 के बाद इसने 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर को 10 टुकड़ों में स्प्लीट किया था। इसके अलावा 2018 में इसने अपने योग्य निवेशकों को 1:2 रेशीयो से बोनस शेयर भी दिया था।
एमएमटीसी यह कंपनी इंटरनेशनल व्यापारिक कंपनी है, जो खनिजों का बिजनेस से जुड़ी हुई है। इस वक्त केंद्र सरकार के पास इसके 89.93 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी उपलब्ध है। अब खबर आई है की मोदी सरकार इस कंपनी को बंद करना चाहती है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसटीसी और पीएसी को भी बाद करने वाली है। इसके लिए 23 अक्टूबर को एक उच्च लेवल की बैठक होने वाली है, जिसमे यह फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढे:-
- 54 रुपये से 110 रुपये के पार पहुचे इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाले कंपनी के शेयर
- टाटा कंपनी ने खरीद लिए इस कंपनी के 97 लाख शेयर, खबर सुनते जो शेयर बना रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 3 महीनों में 50% का रिटर्न, प्रमोटर्स ने की जबरदस्त खरीदारी
- इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर में आया 62% उछाल
- 52 हफ्ते के Low के करीब पहुंचे HDFC बैंक के शेयर, क्या अब खरीदना सही है? जानिए!