Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

₹2770 से नीचे लुढ़ककर ₹9 रुपये पर आई इस शेयर की किंमत, अब कंपनी को मिले खरीदार तो घोडा बनके दौड़ रहा है

Reliance Capital Share Price: रिलायंस ग्रुप की रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) कंपनी कर्ज मे फंसी थी, जिसकी वजह से इसेक शेयर नीचे गिर गए थे। पर शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर मे 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार की इस कंपनी के सहरे 9.36 रुपये के लेवल तक पहुच गए। 2008 मे इस शेयर की किंमत 2770 रुपए थी वह अब शुक्रवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर 9.36 रुपए है।

5 प्रतिशत की तेजी दिखने की भी एक वजह है। आरकैप के कर्जदाता ने हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी की ओर से मतदान किया गया, जो पेश समाधान योजना के पक्ष मे था। कंपनी ने बोली के दूसरे दौर में ही 9,661 करोड़ रुपये नकद की पेशकश की है। इसकी वजह से आईआइएचएल की तरफ से 90 प्रतिशत मत की लगाई बोली के पक्ष मे थे। इसिलए कर्जदाता 9,661 रुपये के नकद भुगतान से कर्ज वसूली की उम्मीद मे है। इसीलिए इस दिन शुक्रवार को रिलायंस कैपिटल के शेयर मे तेजी देखने की मिली है।

उन्होंने यह भी कहा है इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल के पास जो रखी रकम 500 करोड़ रुपये से अधिक नकदी को भी कर्जदाताओ की मिलेगी। इससे कर्जदाता को 10,200 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment