Tata Motors Share News: अगर आप भी शेयर मार्केट मे टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने की सोच रहे है तो यह एक आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है। टाटा मोटर्स का यह शेयर आने वाले समय 670 रुपये तक जा सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 670 रुपये टारगेट प्राइस (Tata Motors Share Price) बताया है। इस शेयर के बारेमे 63 एनालिस्ट ने बुलिश है बताया।
इनका औसत टारगेट प्राइस टाटा मोटर्स का 589.02 रुपये जी जो इस स्टॉक ने अचिव कर लिया है। इसके साथ ही पूरे 33 मार्केट एक्स्पर्ट्स ने भी अपनी राय बताई है। इनमे से 13 ने तुरंत खरीदने को कहा है और 14 ने मौका मिले तब खरीदने को कहा है। इसके अलावा तीन एक्स्पर्ट्स ने इस सहरे को होल्ड करने को कहा है और बाकी बचे एनलिस्टों ने बेचने की सलाह दी है।
टाटा मोटर्स के शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मे कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह 46.39 फीसदी के ही है। लेकिन विदेशी निवेशकों की इस स्टॉक मे हिस्सेदारी बढ़ गई है। मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से विदेशी निवेशकों की इस स्टॉक मे हिस्सेदारी 13.89 फीसदी से बढ़कर 15.34 फीसदी हो चुकी है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की शेयर होल्डिंग को बात करे तो इनकी 15.07 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ाकर 17.56 फीसदी कर दी है।
टाटा मोटर्स की डिविडेंड़ के इतिहास की बात करे तो 12 मई 2023 को इस कंपनी ने 100 फीसदी का डिविडेंड़ का ऐलान किया है, जिसकी एक्स डिविडेंड़ की डेट 28 जुलाई 2023 है। इसके पहले 30 जून 2016 को 10 फीसदी तक डिविडेंड़ दिया था। 29 मई 2014 को और 29 मई 2013 को इस कंपनी ने 100 फीसदी का डिविडेंड़ अपने निवेशकों को दिया था। इसके साथ ही 29 मई 2012 को 200 फीसदी का डिविडेंड़ देने का ऐलान इस टाटा मोटर्स कंपनी ने किया था।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी का IPO आज हुआ मार्केट में ओपन, ग्रे मार्केट में भाव 102 रुपये
- 35 रुपये का शेयर बन गया 3500 रुपये का, 10000% जबरदस्त रिटर्न
- इस कंपनी ने दिया 3 साल में 5,630% रिटर्न
- Gujrat Gas के लिए आई सकारात्मक खबर, देखते ही देखते शेयर की रफ्तार हुई तेज
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।