Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TATA Electric Cycle: TATA लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, बैटरी चार्ज की जरूरत नहीं, जानिए प्राइस

TATA Electric Cycle: दोस्तों भविष्य मे पेट्रोल डिजेल पर चलने वाली गाड़िया की कमी होगी और हर तरफ इलेक्ट्रिक वेहीकल ही नजर आने वाले है। बहुत से कंपनीया इलेक्ट्रिक कार, बाइक लॉन्च कर रहे है। ऐसे में साइकिल बनाने वाली कंपनी Stryder ने भी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च कर दिया है। यह साइकिल 36W/6AH की बैटरी पैक के साथ देखने की मिली है। आपको बता दे की Stryder कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है, जो साइकिल निर्माण करने का काम करती है।

इतनी देगी रेंज

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की Stryder Zeeta Plus 216 Wh की पावर जनरेट करने वाली है। इस साइकिल को फूल चार्ज करने पर 25 किमी की रेंज देगी ऐसी कंपनी का दवा है। इसके अलावा इस साइकिल मे पैडल भी डीए है। कंपनी का दावा है की यह साइकिल लगभग 100 किलोग्राम का वजन के साथ चल सकती है।

साइकिल मे दिया है स्मूथ सस्पेंशन

Stryder Zeeta Plus मे ऐसे बहुत से फीचर्स डीए है, जिनमे से एक स्मूद सस्पेंशन दिया है। जिसकी वजह से अगर आप लंबे रास्तों मे इस साइकिल से जाते है और रास्ते मे खराब रास्ते रहेंगे तो इस साइकिल मे आरामदायक सीट दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साइकिल को खरीदने के बाद 2 साल की वारंटी मिल जाएगी।

इतनी किंमत के साथ लॉन्च हुई Stryder Zeeta Plus

मीडिया रिपोर्ट की माने तो Stryder Zeeta Plus साइकिल मे आपको रनिंग कॉस्ट सिर्फ 10 पैसे प्रति किमी लगने वाला है। बाजार में इस Electric Cycle की बात करे तो यह 26,995 रुपये से स्टार्ट होगी। यह साइकिल का इन्ट्रोडक्ट्रि प्राइस है, जो एक लिमिटेड टाइम के लिए है। जल्द ही इस साइकिल की किंमत 6000 रुपये बढ़ सकती है।

साइकिल में डी है 250W की इलेक्ट्रिक मोटर

इस इलेक्ट्रिक साइकिल मे 250W की तगड़ी इलेक्ट्रिक मोटर दी है। Stryder Zeeta Plus साइकिल मेन फ्रन्ट और रियर में डिस्क ब्रेक डीए है, जिसकी वजह से ब्रेकिंग अनुभव अच्छा रहने वाला है। यह साइकिल को फूल चार्ज होने मे 4 घंटों का समय लगता है। इस बाइक को खरीदना है तो आप Stryder की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment