Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टाटा कंपनी ने खरीद लिए इस कंपनी के 97 लाख शेयर, खबर सुनते जो शेयर बना रॉकेट

आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताएंगे, जिसके 97 लाख शेयर टाटा कंपनी ने खरीद लिए है। ऐसी खबर सामने आते शेयर तेजी से भागने लगे। टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) कंपनी ने रैलिस इंडिया (Rallis India) के 97 लाख शेयर खरीद लिए है, जिसकी किंमत 208 करोड़ रुपये लगी। रैलिस इंडिया यह कंपनी टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी है। शेयर खरीदने के बाद टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़के 55.04 प्रतिशत हो चुकी है।

मंगलवार को टाटा केमिकलस ने शेयर बाजारों को डी हुई जानकारी मे बताया है की उसने रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 215.05 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे है। यह रैलिस इंडिया कंपनी के शेयर का 4.99 प्रतिशत का हिस्सा है।

अब टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 55.04 प्रतिशत हो चुकी है। रैलिस इंडिया कंपनी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जो पोषक तत्व का उत्पादन, वितरण, बिक्री और विपणन का काम करती है। इसके साथ ही वो फसलों के बीज भी देने का काम करती है।

कंपनी के शेयर की बात करे तो रैलिस इंडिया के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 220 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इसके साथ ही टाटा केमिकल्स के शेयर की बात करे तो मंगलवार को बीएसई पर यह 997.60 रुपये पर बंद हुए है, जो एक मामूली बढ़त थी।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment