आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताएंगे, जिसके 97 लाख शेयर टाटा कंपनी ने खरीद लिए है। ऐसी खबर सामने आते शेयर तेजी से भागने लगे। टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) कंपनी ने रैलिस इंडिया (Rallis India) के 97 लाख शेयर खरीद लिए है, जिसकी किंमत 208 करोड़ रुपये लगी। रैलिस इंडिया यह कंपनी टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी है। शेयर खरीदने के बाद टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़के 55.04 प्रतिशत हो चुकी है।
मंगलवार को टाटा केमिकलस ने शेयर बाजारों को डी हुई जानकारी मे बताया है की उसने रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 215.05 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे है। यह रैलिस इंडिया कंपनी के शेयर का 4.99 प्रतिशत का हिस्सा है।
अब टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 55.04 प्रतिशत हो चुकी है। रैलिस इंडिया कंपनी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जो पोषक तत्व का उत्पादन, वितरण, बिक्री और विपणन का काम करती है। इसके साथ ही वो फसलों के बीज भी देने का काम करती है।
कंपनी के शेयर की बात करे तो रैलिस इंडिया के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 220 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इसके साथ ही टाटा केमिकल्स के शेयर की बात करे तो मंगलवार को बीएसई पर यह 997.60 रुपये पर बंद हुए है, जो एक मामूली बढ़त थी।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 3 महीनों में 50% का रिटर्न, प्रमोटर्स ने की जबरदस्त खरीदारी
- इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर में आया 62% उछाल
- कंपनी को 200 मिलियन का ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन चुके है, 10% की आई तेजी
- गद्दा बनाने वाली कंपनी को मिली 2035 करोड़ रुपये की बड़ी डील, खबर सुनकर शेयर बने रॉकेट
- 54 रुपये से 110 रुपये के पार पहुचे इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाले कंपनी के शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।