Stock To Buy: शेयर बाजार के निवेशकों को हमेशा से ही ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है, जॉ निवेशकों को करोड़पति बना दे। ऐसी ही एक एलकॉन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Elecn Engineering Company Ltd) कंपनी है, जिसके शेयर 18 रुपए से बढ़कर 744.95 रुपये के लेवल पर चढ़ चुके है। जिससे निवेशक मालामाल हो चुके है। इस शेयर मे 40 महीने मे 40 गुना का रिटर्न दिया है।
27 मार्च 2020 को एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयर 18 रुपये के भाव पर थे और अब यह वर्तमान मे 744.95 रुपये के लेवल पर आ चुके है। निवेशकों को 40 गुना रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। अगर किसीने ने 18 रुपये के भाव से इस शेयर मे 1 लाख रुपये भी इन्वेस्ट किए होते तो अब उनकी वैल्यू 40 लाख बन जाती।
एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयरों मे गुरुवार को गिरावट देखि गई है पर जिन्होंने भी इस शेयर मे बने हुए है वो मालामाल हो चुके है। गुरुवार को कंपनी मे शेयर 744.95 रुपये गए थे पर गिरावट की वजह से शेयर 719.50 रुपये पर आकर बंद हुए। इस कंपनी के शेयर ने बीते हुए 5 साल मे 1153 का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल मे इस कंपनी ने हर एक शेयर पर 414 रुपये का प्रॉफ़िट बनाके दिया है।
अगर इसके 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 748.95 रुपये है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 300.30 रुपये का है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी का 49 रुपये से लुढ़कर 85 पैसे पर पहुचा
- ₹490 से लुढ़ककर ₹4 पर आ गया ये शेयर, 99% टूटकर कंपनी पर आई बड़ी मुसीबत
- लिस्टिंग के बाद तबाई मचा रहा यह IPO, आज लगा दिया 20% का अपर सर्किट
- आपके जमीन-मकान पर किसी ने कर किया है कब्जा, तो अपनाये यह आसान तरीके
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।