Stock Split News: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताएंगे, जो 10 हिस्सों मे बटने जा रहा है। अगर आप इस शेयर को खरीदने की सोच रहे है तो पूरी खरब पढे। हम बात कर रहे है Ashapuri Gold Ornament Ltd के शेयर के बारेमे, जो अब 10 हिस्से मे शेयर को बाटने का ऐलान किया है। इसकी रिकार्ड 20 जुलाई के पहले है और शेयर के किंमत की बात करे तो यह 100 रुपये से भी कम है।
Ashapuri Gold Ornament Ltd कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा है की इस 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर की फेस वैल्यू सिर्फ 1 रुपये हो जाएगी। इसको 10 हिस्सों मे बटने की वजह से 10 रुपये के 1 रुपये हो जाएगा। इसकी रिकार्ड डेट 18 जुलाई 2023 को तय की गई है, जिस दिन इस शेयर को स्प्लीट किया जाएगा।
कंपनी के शेयर की बात करे तो बीएसई पर Ashapuri Gold Ornament Ltd के शेयर मे शुक्रवार को 0.58 प्रतिशत की तेजी देखि गई है और यह शेयर 87.93 रुपये पर जाकर बंद हुआ है। बीते हुए एक महीने मे Ashapuri Gold Ornament Ltd के शेयर ने 14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और वही 6 महीने की बात करे तो इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही बीते हुए एक साल मे Ashapuri Gold Ornament Ltd के शेयर ने 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी को मिल रेलवे से बड़ा ऑर्डर, अब शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहे
- ये कमाल शेयर 18 रुपये से पहुचा 744 रुपये पर, 1 लाख के बना दिए 40 लाख
- इस कंपनी का 49 रुपये से लुढ़कर 85 पैसे पर पहुचा
- ₹490 से लुढ़ककर ₹4 पर आ गया ये शेयर, 99% टूटकर कंपनी पर आई बड़ी मुसीबत
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।