Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Stock Crash: ₹490 से लुढ़ककर ₹4 पर आ गया ये शेयर, 99% टूटकर कंपनी पर आई बड़ी मुसीबत

Stock Crash: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमें बताने वाले है, जो 490 रुपये से नीचे लुढ़ककर 4.62 रुपये पर आ गया है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 99 प्रतिशत का लॉस करवाया है। हम बात कर रहे है फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (Future Lifestyle Fashions Ltd) के शेयर के बारेमे, जिसमे मंगलवार को गिरावट में तेजी देखि गई है।

अप्रैल 2019 मे यह शेयर 490 रुपये ले लेवल पर ट्रैड कर रहा था। पिछले 5 सालों मे इस शेयर ने 99 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। यह सिर्फ एक साल मे ही 75 प्रतिशत नीचे गिर चुका है। अब कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत 17 लेन्डर्स अपने 3,477.278 करोड़ रुपये वापस मांग रहे है। यह कंपनी अब कर्ज मे डूबी हुई है।

इसमें कर्मचारियों के भी दावे मिले है, जिसमे परिचालन के लिए कर्ज देने वालों मे से 803.48 करोड़ रुपये देने है। इसका सत्यापन समाधान पेशेवर (RP) द्वारा किया जाएगा। इनके 38.46 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त हुए है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment