Golgappa Making Machine: गोलगप्पे खना सबको पसंद है। हम अगर मार्केट मे जाए और गोलगप्पे का दुकान दिखाई दे तो एक बार खाने का मन होता ही है। गोलगप्पा को पानीपूरी भी कहते है, बहुत सि जगहों पर इसका अलग अलग नाम होता है। इस बीजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। ऐसे मे आप गोलगप्पा बनाने की मशीन लेकर यह बिजनेस शुरू कर लेते है तो आप अंधाधुंद कमाई कर सकते है। अगर आप गोलगप्पे बनाने की ऑटोमैटिक मशीन लेते है तो 1 घंटे मे 3000 से ज्यादा गोलगप्पे बनाकर मार्केट मे होलसेल मे बेच सकते है। तो चलिये जानते है इस बिजनेस के बारेमे।
गोलगप्पा बनाने की मशीन आप 35 से 40 हजार रुपये तक होती है जो ऑटोमैटिक होती है। ऑटोमैटिक मशीन से एक घंटे मे 3 हजार से ज्यादा गोलगप्पे बना सकते है। इसके लिए आपको ना दुकान की जरूरत है ना शॉप की जरूरत है। आप मशीन को घर पर किसी जगह पर लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इस मशीन गोलगप्पे बनाकर आप मार्केट मे होलसेल मे बेच सकते है। इससे आप लाखों मे मुनाफा कमा सकते है। जो भी गोलगप्पे का ठेला लगाकर बेचते है उनको गोलगप्पे की आवश्यकता होती है। ऐसे मे आप गोलगप्पे बनाकर होलसेल मे उनको बेच सकते है। आप चाहे तो खुद भी एक ठेला लेकर पानीपूरी का बिजनेस शुरू कर सकते है। जिसेमे आप खुद ही गोलगप्पे घर मे बनाकर मार्केट मे बेच सकते है।