Multibagger Stock Return: शेयर मार्केट में ऐसे बहुत से पेनी स्टॉक्स है जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की खोज मे हमेशा निवेशक रहते है, जिससे कम पैसे निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सके। तो आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारेमे बताएंगे, जिसको वंदे भारत ट्रेन के ऑर्डर मिलते ही तेजी से ऊपर चढ़ गए है। हम बात कर रहे है टीटागढ़ रेल सिस्टम शेयर के बारेमे, जिसकी शेयर की किंमत 30 रुपये बढ़कर 500 रुपये तक पहुच गई और कंपनी ने 3 सालों में 1600 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। तो चलिए जानते है पूरी बात।
पिछले तीन सालों मे रेलवे का यह स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों ने बीते हुए 3 सालों मे एक जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। पहले इस स्टॉक्स का नाम टीटागढ़ वैगन्स था जो बादमे बदलकर टीटागढ़ रेल सिस्टम कर दिया है। इस शेयर की किंमत पहले 30 रुपये थी वो अब बढ़कर 500 रुपये से भी ज्यादा 3 साल मे चली गई है और इस कंपनी के शेयर ने 1600 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। बीते हुए कुछ दिनों में इस कंपनी को वनडे भारत ट्रेनों का ऑर्डर मिला है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों बहुत अच्छा तगड़ा बूस्ट मिला है।
1 लाख रुपये के बना दिए 16 लाख रुपये
Titagarh Rail Systems के शेयर को 22 मई 2020 को बीएसई पर 30 रुपये के भाव पर थे और अब 3 जुलाई 2023 को कंपनी के शेयर के भाव बीएसई पर 509.40 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले यानि 22 मई 2023 को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अबतक होल्ड करके रखे होते तो अब उनके 1 लाख रुपये 16.98 लाख रुपये के हुए होते। यह सिर्फ तीन साल मे होता, जिससे उनको 1600% का रिटर्न मिलता।
1 साल में दिया 383% का रिटर्न
टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरो ने बीते हुए एक साल में 383% का रिटर्न दिया है। 4 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर 105.25 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 3 जुलाई 2023 को 509.40 रुपये के लेवल पर आ गई है। वही 6 महीने की बात करे तो कंपनी क शेयर में 118 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 514.35 रुपये का है और इसका 52 हफ्ते का लो 102.05 रुपये का है।
कंपनी के शेयर का टारगेट
टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी के शेयर के टारगेट की बात करे तो ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल मार्केटस का कहना है की इस कंपनी के शेयर एक साल मे 686 रुपये के लेवल टारगेट तक पहुच सकते है। उन्होंने ए भी कहा है की टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी को 275.5 बिलियन रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार इस कंपनी को वंदे भारत ट्रेनों का और व्हीलसेट के नए ऑर्डर्स मिलने की वजग से इस बिजनेस मे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
यह भी पढे:-
- Credit Card के बिजनेस को बेचने की योजना बनाई इस सरकारी बैंक ने
- इन छोटे शेयरों मे पैसे इन्वेस्ट करके विदेशों निवेशक कर रहे जबरदस्त कमाई
- सोमवार मे इस कंपनी के शेयर मे दिखेगी गिरावट
- बाजार ओपन होने के पहले SGX Nifty देखने की जगह अब GIFT Nifty को देखे
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।