Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

54 रुपये से 110 रुपये के पार पहुचे इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाले कंपनी के शेयर, 7 दिनों दिखी रॉकेट जैसी तेजी

आज हम आपके लिए एक इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाली कंपनी प्लाज़ा वायर्स (Plaza Wires) के शेयरों के बारेमे खबर लाए है। जो लगातार अपर सर्किट लगाते आ रहा है। सोमवार के दिन भी 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर 112.86 रुपये के भाव पर शेयर पहुचे है। पिछले 7 दिनों से लगातार अपर सर्किट लगाते आ रहे है। तो आईए जानते है इनके बारे में।

54 रुपये पर आया था IPO अब पहुचा 110 रुपये के पार

प्लाज़ा वायर्स का आईपीओ 51 से 54 रुपये के प्राइस बैंड पर ओपन हुआ था और इसको 12 अक्टूबर 2023 के दिन 84 रुपये के भाव पर लिस्ट किया गया। लिस्टिंग के दिन में यह शेयर 80.23 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जिसके बाद अब 23 अक्टूबर 2023 के दिन 112.86 रुपये के किंमत पर है।

कंपनी के 52 हफ्ते का हाई 112.86 रुपये ही है और इसका 52 हफ्ते का लो 75 रुपये पर है।

161 गुना हुआ आईपीओ में सबस्क्राइब

प्लाजा वायर्स के आईपीओ में पूरे 160.97 गुना सबस्क्राइब ही चुके है। इसके अलावा रिटेल कोटा में 374.81 गुण सबस्क्राइब हुआ है और एनएनआई कोटा में 388.09 गुना सबस्क्राइब हुआ है। वही क्यूआईबी कोटा में 42.84 गुण सबस्क्राइब किया गया है।

इस आईपीओ पर दाव लगाने के लिए 29 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक का समय था। जिसमे रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट में और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट में बोली लगा सकते थे।

यह भी पढे:-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment