आज हम आपके लिए एक इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाली कंपनी प्लाज़ा वायर्स (Plaza Wires) के शेयरों के बारेमे खबर लाए है। जो लगातार अपर सर्किट लगाते आ रहा है। सोमवार के दिन भी 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर 112.86 रुपये के भाव पर शेयर पहुचे है। पिछले 7 दिनों से लगातार अपर सर्किट लगाते आ रहे है। तो आईए जानते है इनके बारे में।
54 रुपये पर आया था IPO अब पहुचा 110 रुपये के पार
प्लाज़ा वायर्स का आईपीओ 51 से 54 रुपये के प्राइस बैंड पर ओपन हुआ था और इसको 12 अक्टूबर 2023 के दिन 84 रुपये के भाव पर लिस्ट किया गया। लिस्टिंग के दिन में यह शेयर 80.23 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जिसके बाद अब 23 अक्टूबर 2023 के दिन 112.86 रुपये के किंमत पर है।
कंपनी के 52 हफ्ते का हाई 112.86 रुपये ही है और इसका 52 हफ्ते का लो 75 रुपये पर है।
161 गुना हुआ आईपीओ में सबस्क्राइब
प्लाजा वायर्स के आईपीओ में पूरे 160.97 गुना सबस्क्राइब ही चुके है। इसके अलावा रिटेल कोटा में 374.81 गुण सबस्क्राइब हुआ है और एनएनआई कोटा में 388.09 गुना सबस्क्राइब हुआ है। वही क्यूआईबी कोटा में 42.84 गुण सबस्क्राइब किया गया है।
इस आईपीओ पर दाव लगाने के लिए 29 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक का समय था। जिसमे रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट में और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट में बोली लगा सकते थे।
यह भी पढे:-
- टाटा कंपनी ने खरीद लिए इस कंपनी के 97 लाख शेयर, खबर सुनते जो शेयर बना रॉकेट
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 3 महीनों में 50% का रिटर्न, प्रमोटर्स ने की जबरदस्त खरीदारी
- इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर में आया 62% उछाल
- कंपनी को 200 मिलियन का ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन चुके है, 10% की आई तेजी
- सरकारी कंपनी का शेयर ₹1224 के भाव से ₹60 पर आया, बंद होने की न्यूज से मची निवेशकों के बीच खलबली