आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताएंगे, जिसको हाल ही मे एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। हम बात कर रहे है स्पेशियलिटी केमिकल्स इडस्ट्री से जुड़ी हुई एक छोटी कंपनी विकास एकोटेक (Vikas EcoTech) के बारेमे, जिसको ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन चुके है और मंगलवार को बीएसई पर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 3.40 रुपये पर चढ़ चुके है। सोमवार को कंपनी के शेयर 3.10 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग मे बताया है की कंपनी को 20 मिलियन रुपये यानि 20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो स्पेशियलिटी कम्पाउन्डस के लिए है। पिछले 3 सालों मे कंपनी का बिजनेस 30 प्रतिशत की तेजी के साथ ग्रो हुआ है।
विकास इकोटेक कंपनी स्पेसियलिस्ट कंपाउंड्स और केमिकल्स का बीजनेस करती है। इसके साथ ही कंपनी का कस्टमर बेस भी बढ़ रहा है। इस कंपनी ने हाल ही प्रोडक्टस सेगमेंट्स मे पॉलिकैब इंडिया, डीसीडब्ल्यू, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, पैरगॉन फूटवेयर्स और खादिम इंडिया जैस कंपनी को जोड़ा है।
Vikas EcoTech ने वित्त वर्ष 2023-24 मे कर्ज मुक्त होने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से कंपनी ने लेन्डर्स को 98.2 करोड़ रुपये चुकाये है। अगर विकास इकोटेक कंपनी के कर्ज की बात करे तो अभी कंपनी ओर 71.8 करोड़ रुपये का कर्ज बाकी है। कंपनी ने पिछले दिनों मे बयान देते हुए कहा है की वित्त वर्ष 2024 तक पूरा कर्ज चुका कर कर्ज मुक्त होना चाहती है।
यह भी पढे:-
- गद्दा बनाने वाली कंपनी को मिली 2035 करोड़ रुपये की बड़ी डील, खबर सुनकर शेयर बने रॉकेट
- इस स्टील कंपनी के शेयर ने दिया 5686% का रिटर्न, पाज़िटिव खबर आने के बाद शेयर बन गया रॉकेट
- महंगाई भत्ते मे होगी 4% की बढ़ोत्तरी, जानिए पूरी डिटेल्स
- 8 रुपये से चढ़कर 1347 रुपये पर पहुच गया यह शेयर, 3 साल में दिया 15000% का मल्टीबैगर रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।