Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Share Market: इन छोटे शेयरों मे पैसे इन्वेस्ट करके विदेशों निवेशक कर रहे जबरदस्त कमाई, देखिए पूरी लिस्ट

Share Market: घरेलू मार्केट की बात करे तो अब ऑल टाइम हाई पर है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दमदार परफॉरमेंस दिखा रहे है। लेकिन अब निवेशक अपनी नजर बड़े शेयर पर ना रखके स्माल कैप शेयरों पर रखे है। इनमे ऐसी बहुत से कंपनी के शेयर शामिल है, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। लेकिन एक बात यह भी है, ऐसे शेयर मे जोखिम भी बहुत है। बहुत से निवेशक ऐसे है जिनको इन छोटे प्राइस वाली शेयरो की तलाश रही है। तो चलिए जानते है ऐसेही कुछ शेयरों के बारेमे।

Ace Equity के अनुसार CarTrade Tech कंपनी इस लिस्ट मे सबसे ऊपर है। इस स्माल कैप कंपनी ने मार्च तिमाही के अनुसार विदेशी निवेशकों की 69.95 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2.242.6 करोड़ रुपये का है। FY22-23 मे इस कंपनी का ग्रोस सेल की बात करे तो 364 करोड़ रुपये था और नेट प्रॉफ़िट 34 करोड़ रुपये हुआ था।

टेक सोल्यूशन प्रोवाइड करने वाली Redington Ltd कंपनी में विदेशों की हिस्सेदारी 60.50 प्रतिशत की है। कंपनी का मार्केट कैप 14,570 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने बीते हुए साल मे ग्रॉस सेल्स 79,377 करोड़ रुपये की की थी और नेट प्रॉफ़िट 1,391 करोड़ रुपये हुआ था।

Kiri Industries यह कंपनी केमिकल सेक्टर की है, जिसमे विदेशि निवेशकों की 46.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस कंपनी का 1,447 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है।

Piramal Pharma कंपनी मे विदेशी निवेशकों की 39.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसमे इसका मार्केट कैप 10.841 करोड़ रुपये का है।

Standard Industries कंपनी की मार्केट वैल्यू 157.4 करोड़ रुपये की है और 38.86 प्रतिशत विदेशी निवेशकों को इस कंपनी के शेयर मे हिस्सेदारी है।

इसके साथ ही Amara Raja Batteries शेयर मे विदेशी निवेशकों को हिस्सेदरी 36.19 प्रतिशत की है। Aster DM Healthcare में 38.63 प्रतिशत की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है। Sansera Engineering मे 38.10 प्रतिशत, TeamLease Services में 36.47 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है। इन सभी शेयरों मे विदेशी निवेशक अच्छा पैसा छाप रहे है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment