Suzlon Energy Share: क्या आप भी स्टॉक मे निवेश करते है और प्रॉफ़िट कमाना चाहते है। आज हम ऐसेही एक कंपनी के स्टॉक के बारेमे बताने वाले है जिसने 108% का उछाल सिर्फ 3 महीने मे दिखाई दिया है। रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर फर्म सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर मे तेजी का सिलसिला चल रहा है। कंपनी के बैलन्स शीट की मजबूती और मिल रहे ऑर्डर की वजह इस कंपनी के शेयर मे उछाल आ रहा है। बुधवार को इस कंपनी के शेयर मे लगभग 6% की तगड़ी तेजी देखने को मिली है और कंपनी का शेयर 14.80 रुपये तक पहुच गया है।
52 हफ्ते का सबसे हाई लेवल की बात करे तो 15.76 रुपये का है जो 13 जून 2023 को दिखाई दिया था। वही शेयर 28 जुलाई 2022 को 5.43 रुपए पर था। यह लेवल शेयर का 52 हफ्ते का लो है। इसका अल टाइम हाई 375 रुपए का है।
बीएसई के मुकाबले इस शेयर ने एक महीने के समय मे निवेशकों को 50% तक का रिटर्न दिया है। वही तीन महीने के रिटर्न की बात करे तो 108 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिला है। इस शेयर ने एक साल मे निवेशकों 127% का अच्छा रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल मे सुजलॉन एनर्जी का शेयर की किंमत बढ़ने के कही करण हो सकते है। इसके वित्तीय प्रदर्शन के साथ कही सारे मजबूत वाइन्ड एनर्जी प्रोजेक्ट को सफल अधिग्रहण शामिल है। इन सफलता को देख खुदरा निवेशकों को ध्यान इसके शेयर पर आया है और मार्च 2023 तिमाही के वक्त मे अपनी हिस्सेदारी भी बधाई है, इसके लिए ओ प्रेरित हुई है।
खुदरा निवेशकों ने ट्रेंडलाइन के आकड़ों के अनुसार Q4FY23 मे 0.30% तक की अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे उनकी पूरी हिस्सेदारी अब 72.3% हो चुकी है। यह कंपनी सुजलॉन समूह की सहाय्यक कंपनी है, जो परियोजना निष्पादन, विंड टर्बाइन जनरेटर का निर्माण, रखरखाव और संबंधित घटकों की बिक्री के Business मे लगी हुई है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 2 महीनों में 223% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने खरीदने की राय दी
- इन बड़े IT शेयरों ने पिछले 2 साल में कराया भारी नुकसान, क्या अब है दाव लगाने का सही समय
- Bandhan Bank का डिविडेंड 67% तक बढ़ सकता है, 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
- HDFC-HDFC Bank Merger: ग्राहको पर होगा महाविलय का सीधा असर, यह 6 बड़े बदलाव देखने को मिलें
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।