आज मैं आपको ऐसी कंपनी के IPO के बारेमे बताऊँगा जो हर शेयर पर 550 रुपये का मुनाफा करवाके दी है और इसके सबस्क्राइब तीन दिनों मे ही 50.38 हो चुके है। इस कंपनी का नाम है आइडियाफ़ोर्ज जो एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। इसके IPO ने सिर्फ तीन दिन मे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इस आइडियाफ़ोर्ज आईपीओ मे रिटेल इन्वेस्टर्स जमकर दाव लगा रहे है। अब आईपीओ का रीटेल कोटा 64.88 गुण सबस्क्राइब हो चुका है। अभी कंपनी मे दाव लगाने का आखरी मौका बचा हुआ है। 30 जून के बाद इस कंपनी का सब्स्क्रिप्शन बंद हो जाएगा।
हा शेयर पर 550 रुपये का मुनाफा
ग्रे मार्केट में आइडियाफ़ोर्ज टेक्नोलॉजी के इस आईपीओ (ideaForge Technology IPO) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस आईपीओ की किंमत बैंड 638-372 रुपए है। बाजार के जानकारियों ने बताया है की आइडियाफ़ोर्ज का प्रीमियम ग्रे मार्केट मे 550 रुपए तक गया है। अगर आईपीओ कंपनी का शेयर 672 रुपये प्राइस बैंड पर राहत है और 550 रुपये का ग्रे मार्केट मे इसका प्रीमियम बना रहता है तो आइडियाफ़ोर्ज कंपनी का शेयर 1222 रुपये पर लिस्ट हो सकते है। निवेशकों को पहले ही दिन मे 80 फीसदी से ज्यादा प्रॉफ़िट हो सकता है।
इस दिन होगी कंपनी के शेयर लिस्ट
10 जुलाई को कंपनी के शेयर लिस्ट होने वाले है। यह स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्ट होंगे। इस आईपीओ मे रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 1 लॉट के ऊपर दाव लगा सकते है। 1 लॉट मे दाव लगाने पर उनको 22 शेयर मिल जाएंगे, जिनके लिए कम से कम 14784 रुपए का इन्वेस्ट करना होगा। ज्यादा लॉट पे दाव लगाने के लिए मतलब अगर रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट पर दाव लगते है तो उनको 192,192 रुपए का इनवेस्टमेंट करना होगा।
यह भी पढे:-
- इन 4 Small Cap शेयरों ने 1 साल मे दिया डबल रिटर्न
- इस ₹14 के शेयर को खरीदने के लिए लगी है रेस, मात्र 3 महीने मे दिया 108% का रिटर्न
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 2 महीनों में 223% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने खरीदने की राय दी
- इन बड़े IT शेयरों ने पिछले 2 साल में कराया भारी नुकसान, क्या अब है दाव लगाने का सही समय
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।