PM Kisan Yojana 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा देश के किसानों को हर साल 6 हजर रुपये केंद्र सरकार के तरफ से दिए जाते है। किसानों को 4 महीने की गैप देके 3 किश्तों मे 2-2 हजार रुपये उनके खाते मे जमा किए जाते है। अभि तक किसानों को 13 वी किश्त तक राशि किसानों के बैंक मे जमा की जा चुकी है और अब किसान 14वी किश्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। अब 14वी किश्त जून महीने मे किसानों के खाते मे जमा होंगे ऐसी संभावना जताई जा रही है पर अभितक उनको 14वी किश्त नहीं मिली है। आखिर क्यों को रही है देरी आज हम जानने वाले है।
PM Kisan Yojana द्वारा हर साल किसानों को 6 हजार रुपये उनके खाते मे आर्थिक मदद के रूप दिए जाते है। और यह रही 4 महीने के अंतराल मे 3 किश्तों मे 2000-2000 रुपये दिए जाते है। कुछ कुछ किसानों की 14वी किश्त रुक सकती है अगर उन्होंने ई-केवाईसी नहीं की होगी तो आपको 14वी किश्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। जीन किसानों से ई-केवाईसी नहीं की होगी वो किसान तुरंत अपने नजदीकी CSC सेंटर मे जाकर E-KYC कर सकते है या अपने मोबाईल के मदत से पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी कर सकते है।
ऐसे करे मोबाईल ई-केवाईसी
ई-केवाईसी करना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है। इसके बिना आपको 14वी किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। मोबाईल PM Kisan Yojana के लिए ई-केवाईसी करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
वहा आपको E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा वहा आप आधार कार्ड और मोबाईल नंबर का उपयोग करके अपने खाते की ई-केवाईसी कर सकते है। और आपने पहले से ही ई-केवाईसी करके रख चुके है तो वहा आप चेक भी कर सकते है।
14वी किश्त जारी होने की यह है वजह
देशभर मे बहुत से राज्य मे पीएम किसान योजना को लेकर भूलेख का वेरीफिकेशन हो रहा है। जिसमे पाया गया है की बहुत से लोग इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे है। इन्ही लोगों का नाम इस योजना के सूची मे से हटाए जा रहे है। इस प्रक्रिया मे थोड़ा वक्त लगने की वजग से 14वी किश्त आने मे थोड़ी देरी हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है।
कुछ कुछ किसानों की 13वी किश्त भी बैंक मे नहीं आई है। ऐसे किसान नीचे दिए PM Kisan Yojana के ईमेल आइडी पर मेल या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बताकर समाधान पा सकते है।
यहा करे संपर्क
ई-मेल आइडी: [email protected]
हेल्पलाइन नंबर: 155261, 1800115526(Toll Free), और 011-23381092
यह भी पढे:-