मैत्रेय मेडिकेयर का आईपीओ दाव लगाने के लिए ओपन हो चुका है, जो 1 नवंबर तक खुला रहेगा। पहले ही दिन इसपर निवेशक खुद पड़े और 23 गुना से भी ज्यादा दाव लगाए। कंपनी इस आईपीओ का प्राइस बैंड 78 से 82 रुपये रखा है, जिसका ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। यह शेयर ग्रे मार्केट मे 65 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है।
135 रुपये का पार हो सकती है आईपीओ लिस्टिंग
Maitreya Medicore IPO का प्राइस बैंड 78-82 रुपये रखा है और यह ग्रे मार्केट मे 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है। अगर इस कंपनी के शेयर 82 रुपये से भी ज्यादा प्राइस बैंड पर अलॉट होते है तो फिर आईपीओ की लिस्टिंग 137 रुपये पर हो सकती है। इसका मतलब जो भी निवेशक इस आईपीओ में दाव लगाए है उनको लिस्टिंग के पहले दिन ही 67 प्रतिशत का रिटर्न हो सकता है। इसका टोटल साइज़ 14.89 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
23 गुना से भी ज्यादा लगाए इस IPO दाव
कंपनी का आईपीओ शेयर मार्केट में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है, जो पहले दिन 23.30 गुण सबक्रीप्शन कंप्लेट किया है। इसका रिटेल कोटा में 31.66 गुना सबस्क्राइब हुआ है और NII कोटा में 18.78 गुना सबस्क्राइब हुआ है। वही QIB का कोटा 11.55 गुना सबस्क्राइब किया है।
इसके एक लॉट में दाव लगाने के बाद निवेशकों को 1600 इक्विटी शेयर मिलेंगे, जिसमे लगभग 131200 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
यह भी पढे:-
- KEI Industries के कमाल के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये
- 52 हफ्ते के Low के करीब पहुंचे HDFC बैंक के शेयर, क्या अब खरीदना सही है?
- सरकारी कंपनी का शेयर ₹1224 के भाव से ₹60 पर आया, बंद होने की न्यूज से मची निवेशकों के बीच खलबली
- 54 रुपये से 110 रुपये के पार पहुचे इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाले कंपनी के शेयर
- IRB Infrastructure को मिला 4428 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर बने रॉकेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।