Penny Stock To Buy: मार्केट मे बहुत से पेनी स्टॉक उपलब्ध है जिसमे से ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Limited) कंपनी का शेयर मे बुधवार को 4 दिन की गिरवाट को ब्रेक करते हुए एक बार फिरसे शेयर मे तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक बुधवार को 28.58 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके पहले 30 रुपये के 4.97% तक ऊपर चला गया था। इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले एक महीने मे 76.78% ऊपर चढ़ गया है। पिछले एक साल का निचले स्तर मे यह स्टॉक 9.27 रुपये पर था और अब उससे बढ़कर इसने 223.63% का बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यह लेवल 28 अप्रैल 2023 को देखने को मिला है।
5 साल मे दिया 1400% का रिटर्न
जून महीने मे 20 सेशंस हुए है, जिनमे से सिर्फ पाँच सेशंस में ही स्टॉक नीचे गिरा रहा और बाकी सेशंस में तेजी देखने को मिली है। दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा द्वारा समर्पित इस ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले पांच सालों मे 1400% का रिटर्न दिया है। शर्मा के पास मार्च 2023 तक कंपनी की 1.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेयर इंडिया के शोध प्रमुख और उपाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया की शेयर मजबूत दिख रहा है और यह 40 रुपये के लिए लेवल को छू सकता है।
सेबी ने लगाया था जुर्माना
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इस महीने की शुरुवात में, इस कंपनी मे अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक अंदरूनी व्यापार करके नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने की वजह से ब्राइटकॉम ग्रुप और उसके प्रमोटरों पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके जवाब मे कंपनी ने कहा की “निर्णय आदेश अलग मामले से संबंधित है। हम स्पष्ट करना चाहते है की या आदेश एक अलग करण बताओ नोटिस पर आधारित है।” गलत फ़ाईलिंग और शेयर होल्डिंग पैटर्न की अनियमित की चिंता को लेकर कंपनी अब वर्तमान मे सेबी की जांच के दायरे मे है। इसके पहले भी कंपनी ने लंबा स्पष्टीकरण जारी किया है। Penny Stock To Buy
यह भी पढे:-
- इन बड़े IT शेयरों ने पिछले 2 साल में कराया भारी नुकसान, क्या अब है दाव लगाने का सही समय
- Bandhan Bank का डिविडेंड 67% तक बढ़ सकता है, 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
- HDFC-HDFC Bank Merger: ग्राहको पर होगा महाविलय का सीधा असर, यह 6 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे
- आ रहा है 19 साल बाद टाटा की कंपनी का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।