पेटिएम के शेयरों ने पिछले 7 महीने में अच्छी तेजी देखने को मिली है, जिसमे Paytm का शेयर ने निवेशकों को 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 24 नवंबर 2022 को यह शेयर 438.35 रुपये पर थे, वो अब बढ़कर 860 रुपये के लेवल पर पहुच चुके है। इस साल की बात करे तो Paytm के शेयरों ने 530 रुपये से ऊपर चढ़कर 860 रुपये पर पहुच गए, यानि 60 प्रतिशत का निवेशकों को रिटर्न दिया है। अब मार्केटस एक्स्पर्ट्स बोल रहे है की यह शेयर और ऊपर बढ़ सकता है।
सिटी और बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) जैसे बड़ी ब्रोकरेज हाउसेज ने Paytm के शेयर के बारेमें पाज़िटिव रिव्यू दिया है और शेयर को खरीदने के लिए बाइ रेटिंग दी है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सिटी ने Paytm के शेयर को 1160 रुपये के लेवल तक जाने का टार्गेट दिया है।
Paytm के शेयर के 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो 915 रुपये का है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 439.60 रुपये का है।
वही दूसरी और बैंक ऑफ अमेरिका ने 1020 रुपये का शेयर टारगेट दिया है। इस ब्रोकरेज हाउस कंपनी ने इसके आगे बढ़ने पर भरोसा दिया है। इसके साथ ही कहा है की इसमे कॉमपिटिटिव रिस्क भी है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के IPO ने 1.28 लाख के बना दिए 12.88 लाख
- इस 90 रुपये के IPO दिया 390% का तगड़ा रिटर्न
- इस कंपनी के 3 दिन में 11500 करोड़ रुपए का हुआ लॉस
- इन 3 बैंकिंग शेयरों ने दिया 1 साल में जबरदस्त रिटर्न, किंमत है 100 रुपये से भी कम
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।