Ola Electric New Scooter: जबसे इलेक्ट्रिक वीइकल का क्रेज बढ़ा है तबसे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार मे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम के लिस्ट मे पहले स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है। ओला कंपनी के सीईओ मे हाल ही मे सोशल मीडिया पर कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो डालकर एक झलक दिखाई है।
जानिए टीज़र इमेज मे क्या कुछ है नया
नया ई-स्कूटर S1 प्रो और S1 एयर लाइनअप में शामिल होगा। टीजर इमेज में छोटी विंडस्क्रीन के साथ एक रहस्यमयी वेरिएंट को दिखाया गया है। टीज़र से यह भी पुष्टि होती है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 2023 में पेश किया जाएगा। यह कुछ एसेसरीज के साथ S1 ई-स्कूटर का रेट्रो-थीम वाला वेरिएंट हो सकता है। इसके नए विंडशील्ड, कुशन बैकरेस्ट, सेंटर स्टैंड और नए रंगों के साथ आने की संभावना है।
जुलाई मे उठ सकता है पर्दा
स्कूटर के नए वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। विवरण जुलाई 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। ओला ने संशोधित फेम 2 सब्सिडी के कारण स्कूटर की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हाल ही में S1 Pro का अधिक किफायती संस्करण S1 Air पेश किया। नए S1 एयर वैरिएंट की डिलीवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी।
यह भी पढे:-