एकता कपूर का शो नागिन 6 टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो में से एक है, जिसको देखने वाले दर्शक बहुत है। इस नागिन 6 शो का पहला एपिसोड 12 फरवरी 2022 को आया था और अब सबकी चहेती नागिन तेजस्वी प्रकाश अपने फैंस को दुखी करके अलविदा करने वाली है।
नागिन 6 शो की शुरुवात बहुत अच्छेसे हुई थी, तेजस्वी प्रकाश ने इस शो में अच्छा काम करके सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस शो की कहानी को देखकर लोग काफी इन्जॉय कर रहे थे, इसके साथ ही टीआरपी भी अच्छी देखने को मिली थी। उसके बाद शो में कुछ ट्विस्ट एण्ड टर्न आए जिसकी वजह से लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागिन 6 शो जल्दी ही ऑफ एयर हिने वाला है, जिसमे तेजस्वी प्रकाश और वत्सल सेठ स्टारर है। रेपोर्ट्स के अनुसार इस शो का लास्ट एपिसोड 9 तारीख इस वीकेंड में दिखाया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस शो की खराब टीआरपी की वजह से फरवरी महीने के मध्य में ऑफ एयर करने वाले थे। जनता की वजह से इस शो को मार्च महीने तक बढ़ाया गया और बादमे इस महीने तक यह शो चालू रहा। अब इस शो को 9 तारीख को ऑफ एयर कीया जानेवाला है।
रिपोर्ट से यह भी पता चला है की, अब मेकर्स जल्दी ‘नागिन 7’ शो को लॉन्च करने की प्लैनिंग कर रहे है, जिसेम सभी कास्ट नई रहने वाली है। लेकिन इस शो की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है और इसके बारेमे अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।