Multibagger Stock: आज हम ऐसे कंपनी के बारेमे जानेंगे, जिसने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है सर्वोटेक पावर सिस्टम (Servotech Power Systems) के शेयरों के बारेमे। इस कंपनी ने हाल ही मे शेयर के 2 हिस्से मे बांटने का फैसला लिया है। रिकार्ड डेट जुलाई मे ही है, जिसकी वजह से निवेशकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
शेयर बाजार को दी हुई जानकारी मे Servotech Power Systems कहा है की इस 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के 2 टुकड़े किए जाएंगे और निवेशकों को बांटा जाएगा। इसके बाद इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये की फेस वैल्यू हो जाएगी। Servotech Power Systems के शेयर स्प्लीट होने की रिकार्ड डेट 28 जुलाई 2023 की रखी गई है।
पिछले एक साल मे जीन निवेशकों को इस Servotech Power Systems के शेयर मे निवेश किया था और अबतक होल्ड करके रखा था, उनको 1193 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है। पिछले 6 महीनो की बात करे तो इस शेयर ने 395 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक महीने मे इस शेयर मे 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।Multibagger Stock
यह भी पढे:-
- 1125% का रिटर्न देकर यह 2 रुपये का शेयर बना रॉकेट, निवेशक हुए मालामाल
- यह कंपनियां देने जा रही है 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर
- टायर बनाने वाली यह कंपनी देगी 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड़
- इस कंपनी के IPO ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 133 गुना हो चुके है सबस्क्राइब
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।