Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger Stock: 8 रुपये से चढ़कर 1347 रुपये पर पहुच गया यह शेयर, 3 साल में दिया 15000% का मल्टीबैगर रिटर्न

Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जो 8 रुपये से चढ़कर 1347 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। हम बात कर रहे है वारी रेन्युएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Limited) के शेयर के बारेमे, जिसने पिछले तीन साल मे 15,000 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर 3 साल पहले 10 जुलाई 2020 को 8.05 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 17 जुलाई 2023 को 1347.10 रुपये के लेवल पर आ गया है।

तीन साल पहले इस स्टॉक मे किसीने एक लाख रुपये भी निवेश किए होते तो अब उनके एक लाख 1.53 करोड़ रुपये बन चुके होते। शुक्रवार को इस स्टॉक ने 4.95 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 1304.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल की बात करे तो Waaree Renewable Technologies Limited के शेयर 159 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके साथ पिछले एक साल की बात करे तो 332 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

शेयर मे आई तेजी की वजह से एनएसई पर Waaree Renewable Technologies Limited कंपनी का मार्केट कैप अब 2721 करोड़ रुपये का बन चुका है। Waaree Renewable Technologies Limited कंपनी एक सहाय्यक कंपनी है और यह सोलर ईपीसी व्यवसाय का काम करती है।

वारी ग्रुप ने 600 से ज्यादा मेगावाट की परियोजना की ताकत के साथ 10000 से भी ज्यादा परियोजना सफलतापूर्वक स्थापित की है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment