Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के आईपीओ (IPO) के बारेमे बताने वाले है, जो 90 रुपये से बढ़कर 448 रुपये के लेवल पर पहुचा। निवेशकों को कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल किया है। हम बात कर रहे है स्माल कैप स्टॉक आइरिस क्लोदिंग शेयर (Iris Clothings Shares) के बारेमें, जो एनएसई पर आज 448 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुच चुका है।
यह स्टॉक एनएसई पर लिस्ट है, जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त Multibagger रिटर्न दिया है। यह स्माल कैप कंपनी ने अक्टूबर 2018 को अपना आईपीओ 90 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लॉन्च किउआ था और यह 92 रुपये पर शेयर लिस्ट हुए थे। इसके बाद यह स्टॉक 2021 मे धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था बादमे इस शेयर ने मजबूत उछाल के साथ ऊपर चढ़ने लगा।
पिछले 2 सालों में इस शेयर ने 125 रुपये से बढ़कर 441 रुपये प्रति शेयर बन गया है। 2 साल में इस स्टॉक ने 250 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल मे यह स्टॉक 200 रुपये से बढ़कर 441 रुपये के लेवल पर अअ चुका है।
कंपनी की बात करे तो यह छोटे बच्चों के लिए पहनने के कपड़ों का डिजाइन, ब्रांडिंग, निर्माण और बेचने का काम करती है। Multibagger Stock
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के 3 दिन में 11500 करोड़ रुपए का हुआ लॉस
- इन 3 बैंकिंग शेयरों ने दिया 1 साल में जबरदस्त रिटर्न, किंमत है 100 रुपये से भी कम
- 289.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन गया है
- इस इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी को मिले 1000 करोड़ रुपये के ऑर्डर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।