Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है, जॉ इलेक्ट्रिक बस बनाने का काम करती है और हाल ही में कंपनी को 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही शेयरों में तेजी देखने को मिली है। तो हम बात करे रहे है ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी के बारेमे, जिसके शेयरों में 3 साल में 1700 प्रतिशत की तेजी आई है। गुरवार को कंपनी के शेयर में 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1076.65 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
कंपनी को मिला 550 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करने का ऑर्डर
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TSRTC) से 550 इलेक्ट्रिक बस को सप्लाई करने का 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल है। यह ऑर्डर कंपनी को 16 महीने में पूरा करना है। 550 बसों में से 50 बसें इन्टर सिटी ओपेरेशन के लिए है और बाकी 500 बसे इंट्रा सिटी के लिए है।
3 साल में दिया 1700 प्रतिशत का रिटर्न
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी के शेयरों में बीते हुए 3 साल में अच्छी तेजी देखने को मिली है, जिसमे कंपनी के शेयर ने 3 साल में 1700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 नवंबर 2020 को 59.10 रुपये के भाव पर थे वो अब बढ़कर 6 जुलाई 2023 को बीएसई पर 1076.65 रुपये पर चढ़ गए है।
अगर किसी ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी के शेयर को 6 नवंबर 2020 को 59.10 रुपये के भाव से 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो अब 6 जुलाई 2023 में उनकी वैल्यू 18.21 लाख रुपये होती।
यह भी पढे:-
- निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले! हर शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस शेयर, शेयरों में आया 2200% उछाल
- IEX शेयर के बारें में अच्छी खबर आई, गिरावट थमकर नया टारगेट 200 रुपये
- मारुति के शेयर ने दिखाई तेजी, सारे रिकार्ड तोड़कर पहली बार गया 10 हजार रुपये पार
- इस शेयर ने दिया 3 साल में 124% का रिटर्न, अब फिरसे दौड़ रहा है शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।