Multibagger Stock: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसने सिर्फ 3 साल में ही 5,630 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। हम बात कर रहे है केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Limited) कंपनी के शेयर की, जिसमे अभी भी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को यह शेयर भारी तेजी के साथ 6.07 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर यह शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल 877.20 रुपये पर पहुच गया है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है की उसे सीपीपी कैटगरी में 6.40 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट के लिए जीईडी ए की ओर से कमिशनिंग सर्टिफिकेट मिल चुका है।
इसके अलावा, कंपनी को 7.20 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए GEDA से कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। कंपनी इसके द्वारा अपने ग्राहक मेसर्स को सूचित करती है। नोव्यू ज्वेलरी एलएलपी सूरत को आपूर्ति करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को यह भी बताया कि उसे 26.10 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना के लिए GEDA से कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। इसमें 16.10 मेगावाट पवन और 10 मेगावाट सौर क्षमता है।
इसी तरह, कंपनी को 40 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है। इसमें 21.50 मेगावाट पवन और 18.50 मेगावाट सौर क्षमता है। इस परियोजना से कंपनी मेसर्स अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड, सूरत को आपूर्ति करेगी। कंपनी का तीन साल का ROE 38.8% रहा है। कंपनी का वित्तीय परिणाम बेहतरीन रहा है और इसका भविष्य उज्ज्वल है।
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक सौर ऊर्जा कंपनी है जो सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। यह एक स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के रूप में काम करता है और सोलरिज्म ब्रांड नाम के तहत काम करता है। निवेशकों को इस स्मॉल-कैप बिजली उत्पादन स्टॉक पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। इसके स्टॉक ने पिछले एक साल में 167% से ज्यादा रिटर्न दिया है और तीन साल में 5630% की तेजी आई है।
यह भी पढे:-
- Gujrat Gas के लिए आई सकारात्मक खबर, देखते ही देखते शेयर की रफ्तार हुई तेज
- पीवीआर के शेयर का टारगेट 1950 रुपये
- रेल्वे की तरफ से इस कंपनी को ऑर्डर मिलते ही तेजी दौड़े शेयर
- मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने स्पीड पकड़ ली, पहुच गया 52 हफ्ते के हाई पर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।