Multibagger Stock: क्या आपको मल्टीबैगर स्टॉक के बारेमे जानना पसंद है और आप भी ऐसे स्टॉक्स मे निवेश करते है। हम आपको आज ऐसी ही कंपनी के बारेमे बताने वाले है। इंडियन सिनेमा में विएफएक्स का काम करने वाली कंपनी Phantom Digital Effects पिछले एक महीने के दौरान धमाल मचाया हुआ है। इस कंपनी के शेयरों की प्राइस मे 200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर की कीमत ने एनएसई पर शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाकर 455.80 रुपये के लेवल तक पहुच गया है।
2023 में इस कंपनी ने जीन निवेशकों ने होल्ड करके रखा था उनको 124 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया है। इसके अलावा जीन निवेशकों ने पिछले एक महीने पहले Phantom Digital Effects स्टॉक्स मे निवेश किया था उनको 47 प्रतिशत प्रॉफ़िट हुआ है।
आप यह भी जानते होंगे की अक्टूबर में 2022 मे इस कंपनी का IPO आया था। तब इस आईपीओ की प्राइस बैंड 91 रुपये से 95 रुपये था। यानि की इस कंपनी के आईपीओ के सब्स्क्राइबर ने अबतक इसको होल्ड रखे होंगे तो उनका प्रोटित 5 गुना हो चुका होगा।
Phantom Digital Effects कंपनी के काम की बात करे तो यह कंपनी इंडियन सिनेमा मे VFX का काम करती है। इस कंपनी ने RRR, बाहुबली जैसे बड़ी मूवीज मे विएफएक्स का काम किया है। Phantom Digital Effects कंपनी का ऑफिस इंडिया के अलावा कनाडा और अमेरिका मे भी ऑफिस है। हाल ही मे देखा गया है इंडिया मे विएफएक्स मार्केट बहुत रेजी से ग्रो हो रहा है। 2022 तक VFX का बिजनेस मार्केट कैप 107 अरब डॉलर का था।
यह भी पढे:-
- ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के IPO को माइल 100 गुना सब्स्क्रिप्शन
- HDFC-HDFC Bank आजसे हुए एक, अब शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?
- वेदांता कंपनी बेचेगी अपना यह बिजनेस, इसका सीधा असर शेयर पर होगा
- 15 रुपये का शेयर हुआ 528 रुपये का, भाव रिकार्ड हाई पर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।