Multibagger Stock: शेयर मार्केट में निवेशक हमेशा मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश मे रहते है। ऐसे स्टॉक्स को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, जिनको मिले वो निवेशक मालामाल हो जाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारेमे बताएंगे जिसने पिछले 10 सालों मे 11,940 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर आपने इस शेयर मे 10 साल पहले सिर्फ 10 हजार भी निवेश कर लेते तो अब वो रकम 12 लाख रुपये हो जाती।
हम बात कर रहे है शेयर बाजार का Multibagger Stock परमानेंट मैगनेट्स के बारेमे। जिसने इस कंपनी के शेयर मे 10 साल पहले इन्वेस्ट किए थे वो अब मालामाल बन चुके होंगे। अगर आप 10 साल पहले 1 लाख भी इन्वेस्ट करते तो अब उनकी वैल्यू 1.19 करोड़ रुपये होती।
इस परमानेंट मैगनेट्स कंपनी ने पिछले 3 साल में ही 1064 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। अगर आप इन 3 सालों के पहले सिर्फ 1 लाख रुपये भी इन्वेस्ट कर लेते तो आपको आज 10.64 लाख रुपये का तगड़ा मुनाफा होता। वही पांच सालों की बात करे तो इस कंपनी के शेयर ने 781% का रिटर्न दिया है।
कंपनी की बात करे तो Permanent Magnets कंपनी एक स्मालकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलिज़ैशन 1050 करोड़ रुपये का है। वर्तमान मे इसक कंपनी का शेयर 9.50 रुपए की बढ़ोत्तरी यानि 0.78 फीसदी ऊपर चढ़कर 1222.10 रुपये के लेवल पर ट्रैड कर रहा है।
अगर इस शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करे तो 1276 रुपये है और 52 हफ्ते का लो 313.05 रुपये पर है। यह शेयर और भी बढ़ सकता है और ऊपर जाकर निवेशकों को फायदा करवा सकता है।
परमानेंट मैगनेट कंपनी टपारिया ग्रुप को फ्लैग्शिप कंपनी मे से एक है। यह योक और अलनिकों कास्ट मैगनेट असेम्बल करती है। शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार इस कंपनी की हिस्सेदारी पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 41.99 फीसदी की है और प्रमोटर्स के पास 58.01 फीसदी की हिस्सेदारी है।
मार्च तिमाही का रिजल्ट की बात करे तो इस कंपनी का कुल कमाई साल दर साल 27 फीसदी से बढ़ा और 49.3 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले 38.8 करोड़ रुपये था। टैक्स के बाद का प्रॉफ़िट 8.79 करोड़ रुपये ही रहा है।
Permanent Magnets कंपनी का शेयर के टारगेट की बात करे तो एक्स्पर्ट्स का कहना है की यह शेयर अब ओवरबॉट ज़ोन मे गया है। जिसकी वजह 1170 रुपये के आसपास इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1470 रुपये बताया जा रहा है और 1120 रुपये का स्टॉप लॉस बताया जा रहा है।
यह भी पढे:-
- इस छोटे शेयर ने 2 महीने में 233% का रिटर्न दिया
- सस्ता IPO में दाव लगाकर निवेशकों का सपना टूटा, लिस्टिंग खराब होने के बाद और गिरा शेयर
- ₹60 का डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, कल की है एक्स-डेट
- हर शेयर पर 550 रुपये का मुनाफा, इस IPO पर निवेश करने का है आखरी मौका
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।