Lloyds Metal And Energy Share: स्टील बनाने वाली कंपनी ने 5686 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। लॉयड्स मेटल्स एण्ड एनर्जी के शेयर मे सोमवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 582.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई लेवल पर पहुच गए है।
कंपनी ने कहा की स्पंज आयरन बनाने वाली कंपनी का स्टॉक मे 137 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और एसएंडपी के सहरे भी बीएसई सेंसेक्स पर 8.3 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। इसके साथ ही यह दिसंबर 2020 के लास्ट मे 10.07 रुपये के लेवल पर पहुच गया और 5686 प्रतिशत का एक तगड़ा रिटर्न दिया है।
13 जुलाई को लॉयड्स मेटल्स एण्ड एनर्जी ने ऐलान किया की कंपनी के 1 रुपये फेस वैल्यू के 504.8 मिलियन इक्विटी शेयर की लिस्टिंग के लिए एनएसई पर से लिस्टिंग और ट्रेडिंग के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने कहा है की 17 जुलाई 2023 से यह कंपनी एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।
लॉयड्स मेटल्स एण्ड एनर्जी कंपनी आयरन और स्टील बनाने का काम करती है। इसका परिचालन नागपूर, महाराष्ट्र तक फैला हुआ है।
यह भी पढे:-
- महंगाई भत्ते मे होगी 4% की बढ़ोत्तरी, जानिए पूरी डिटेल्स
- 8 रुपये से चढ़कर 1347 रुपये पर पहुच गया यह शेयर, 3 साल में दिया 15000% का मल्टीबैगर रिटर्न
- 2 हिस्सों मे बटने जा रहा है यह शेयर, 1193% का दिया तगड़ा रिटर्न
- 1125% का रिटर्न देकर यह 2 रुपये का शेयर बना रॉकेट, निवेशक हुए मालामाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।