Multibagger Stock: शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी का शेयर है, जो 12 रुपये के शेयर प्राइस से 620 रुपये पर पहुच चुका है। यह सिर्फ बीते हुए 3 सालों में इतना रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे है टिन्ना रबर एण्ड इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर के बारेमें, जो सपेशीलिटी केमिकल से जुड़ी हुई कंपनी है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का इरादा जाहीर किया है।
शेयर की किमत की बात करे तो बीएसई पर शुक्रवार को 603.20 रुपये बंद हुई है। कंपनी की निदेशक मण्डल की बैठक को 29 जुलाई 2023 को निर्धारित किया हुआ है।
इस बैठक में 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी करने पर सोच जाएगा। इसके साथ ही इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा।
इस शेयर ने 3 साल में 2865 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले 2 साल में 645 प्रतिशत का और पिछले एक साल में 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
1 सितंबर को इस शेयर की किंमत 725.80 रुपये पर चली गई थी। यह 52 हफ्ते का हाई भी है। जून 2020 में यह शेयर 12 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 7 जुलाई 2023, शुक्रवार को 603.20 रुपये पर चढ़ चुका है।
यह भी पढे:-
- यह कंपनी देने जा रही है हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड
- इस कंपनी के शेयर में आई एक साल में 230% की तेजी, 5 रुपये से पहुचा 18 रुपये
- बॉयो फ्यूल ने इंडियन ऑइल के साथ हाथ मिलाते ही प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे है
- 7 महीने में 438 रुपये से 860 रुपये पार Paytm का शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।