Multibagger Stock: बहुत से निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक के तलाश मे रहते है और जिनको ऐसे स्टॉक्स मिल गए उनकी बल्ले बल्ले होती है। ऐसे स्टॉक्स कुछ सालों में अच्छा रिटर्न देकर करोड़पति बना देते है। तो आज हम आपको ऐसे एक स्टॉक अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) के बारेमे बताने वाले है, जिसका शेयर पिछले कुछ सालों में 35 रुपये से ऊपर चढ़कर 3500 रुपये का बन गया और अच्छा रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 10,000 प्रतिशत के आसपास रिटर्न दिया है।
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का बिजनेस करने वाली यह अपार इंडस्ट्रीज के शेयर के 52 हफ्ते का हाई की बात करे तो 3560 रुपये का है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 906.20 रुपये का है।
बीएसई पर 9 जुलाई 2004 को अपार इंडस्ट्रीज के शेयर 35.25 रुपये पर थे। अब वही 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 3541 रुपये के लेवल पर पहुचे है। इस दौरान अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 10,000 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किस व्यक्ति ने 9 जुलाई 2004 को अपार इंडस्ट्रीज के शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये भी निवेश किया होता तो और 3 जुलाई 2023 तक होल्ड करके रखा होता तो अब उनकी शेयर की किंमत 1.04 करोड़ रुपये की होती। अगर किसी व्यक्ति ने तब सिर्फ 10 हजार भी निवेश किए होते तो अब उनकी वैल्यू 10 लाख रुपये बन जाती।
पिछले 3 साल से भी काम समय में अपार इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयरों ने 1100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 16 अक्टूबर 2020 को कंपनी के शेयर की किंमत बीएसई पर 284.30 रुपये थी जो अब बढ़कर 3 जुलाई 2023 को बीएसई [अर 3541 रुपये पर आ गई है। पिछले एक साल की बात करे तो अपार इंडस्ट्रीज के शेयर ने लगभग 277 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 6 महीने में 99 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी ने दिया 3 साल में 5,630% रिटर्न
- Gujrat Gas के लिए आई सकारात्मक खबर, देखते ही देखते शेयर की रफ्तार हुई तेज
- पीवीआर के शेयर का टारगेट 1950 रुपये
- रेल्वे की तरफ से इस कंपनी को ऑर्डर मिलते ही तेजी दौड़े शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।