Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger Stocks: 15 रुपये का शेयर हुआ 528 रुपये का, भाव रिकार्ड हाई पर

Multibagger Stocks: मार्केट मे ऐसे बहुत से मल्टीबैगर स्टॉक है, जिन्होंने इनको ढूंढ लिया वो मालामाल हो गए। आज हम ऐसे ही एक स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जो बहुत बड़ी स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी गोदावरी पावर एण्ड इस्पात (Godawari Power & Ipat) है। इस कंपनी मे बड़ी डील होने की वजह से इसके शेयर के भाव रिकार्ड हाई पर पहुच गए है।

इस डील की वजह स् 30 जून को इंट्राडे मे 9 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। सिएनबीसी टीवी 18 के रिपोर्ट के हिसाब से इस कंपनी के शेयरों के साथ 174 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ है। लेकिन इस शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेच इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।

इस हफ्ते कंपनी के शेयर मे 11 फीसदी तक उछाल देखा गया है। शुक्रवार की यह शेयर बीएसई पर 5.32 प्रतिशत की बढ़त दिखाकर 528 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्राडे मे यह शेयर 544.40 रुपये के प्राइस पर बंद हुआ था।

इस Multibagger Stocks (Godawari Power & Ipat) मे बीते हुए 7 साल मे 3410 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया और मालामाल कर दिया है। इस शेयर की किंमत की बात करे तो 1 जुलाई 2016 मे शेयर की किंमत सिफ़ 15.04 रुपए थी। इसके बाद इस शेयर मे 7 साल के बाद 3520 प्रतिशत ऊपर उछलकर 30 जून को अपने रिकार्ड के हाई पर पहुच गया था।

यानि जिन्होंने मे इसको 7 साल पहले 1 लाख रुपये लगाकर खरीदा होगा उनको अब 36 लक रुपये से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ होगा। इस कंपनी के शेयर ने बीते हुए एक साल मे ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसकी प्राइस एक साल मे ही दोगुना से ज्यादा बढ़ गई।

एक साल पहले 1 जुलाई 2022 को इस शेयर की किंमत 245.45 रुपये थी और अब वो 30 जून 2023 को बढ़कर रिकार्ड हाई पहुच गई और 122 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालकी अब इस शेयर मे गिरावट होने की वजह से अब यह 528 रुपये पर बंद हुआ है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment