Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger Stock: कपड़ा, कागद बनाने वाली कंपनी का 80 पैसे का शेयर 33 रुपये पर चढ़ गया, 10 हजार के बन गए 4 लाख

Multibagger Stock: कपड़ा, कागद, धागा और रसायन बनाने वाली कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड (Trident Ltd Share) के शेयर 80 पैसे से सीधे 33 रुपये बन गए। पिछले सालों ने कंपनी के शेयरों ने 3,600 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एनालिस्ट ने अनुसार देखा जाए तो अगर किसी ने 10 साल पहले अगर इस शेयर मे 10 हजार रूपेये इन्वेस्ट किए होते तो अब उनके शेयर की वैल्यू 4 लाख रुपये बन जाती।

वर्तमान में Trident Ltd Share की किंमत 33.70 रुपये पर है। इस शेयर ने पिछले पांच सालों मे 326 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपर चढ़ गया है। वही पिछले तीन सालों की बात करे तो यह शेयर 665 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है।

ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप की बात करे तो 17,000 करोड़ रुपये का है। यह कंपनी कपड़ा, कागद, धागा और रसायन बनाने का काम करती है। गेहू के भूसे से बनी हुई प्रिंटिंग पेपर, बुनाई और होजरी धागे, तौलिए और सल्फ्यूरिक ऐसिड जैसे प्रोडक्ट इस कंपनी मे बनते है।

कंपनी का ज्यादातर हिस्सा 73.19 प्रतिशत प्रमोटर्स के पास है और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.56 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वही खुदरा निवेशक के पास कंपनी में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment