Multibagger Smallcap Stocks: भारतीय शेयर बाजार मे बुल रनिंग मे है। बुधवार को बाजार टॉप पर बंद हुआ है। बीते एक साल मे ग्लोबल सेंटिमेंट्स के बनते बिगड़ते हुए भारतीय बाजार पर बहुत असर देखने को मिला है। इसके बाद भी बीते हुए एक साल मे NSE Nifty50 और BSE Sensex का रिटर्न 20 फीसदी तक रहा है। ऐसेमे तेजी देखकर कुछ स्माल कैप और मिड कैप की कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर खुश किया है। कंपनी की बात करे तो इनमे से Kalyan Jewellers , IDFC Bank, RBL Bank और KPT Tech जैसे कंपनियां शामिल है। इन कंपनियों ने एक साल मे निवेशकों को 135 फिसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आईए जानते है उनके बारेमे।
IDFC Bank
यह बँक फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है जिसने बीते एक साल मे 106 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 28 जून 2023 को यह शेयर 102.25 रुपए पर बंद हुआ और 28 जून 2022 मे इस शेयर का भाव 49.7 रुपये पर था। इस कंपनी का मार्केट कैप BSE पर 16,359.84 करोड़ रुपये का है।
RBL Bank
बैंकिंग सेक्टर की यह कंपनी 98 फीसदी का रिटर्न बीते हुए एक् साल मे दिया है। 28 जून 2022 को इस शेयर की किंमत 88.95 रुपये थी वही अब बढ़कर 28 जून 2023 मे किंमत 175.95 रुपये हुई है। इस कंपनी का मार्केट कैप BSE पर 16,359.84 करोड़ रुपये का है।
KPIT Tech
KPIT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KPIT Technologies) यह कंपनी आईटी सेक्टर की कंपनी है, जिसने बीते हुए एक साल मे 112 फीसदी का रिटर्न दिया है। 28 जून 2022 को इस शेयर की किंमत 516.35 रुपए थी जो अब 28 जून 2023 को 1094.35 रुपये पर बंद हुई है। इस कंपनी का मार्केट कैप BSE पर 30,000.93 करोड़ रुपये का है।
Kalyan Jewellers
यह कंपनी Jewellery, Gems और Watches का Business करने मे शामिल है, जिसने बीते हुए एक साल मे 135 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है। 28 जून 2022 को इस शेयर का भाव 60.45 रुपए पर था वही अब बढ़कर 28 जून 2023 को 142 रुपए पर बंद हुआ है। इस कंपनी का मार्केट कैप BSE पर 14,632 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढे:-
- इस ₹14 के शेयर को खरीदने के लिए लगी है रेस, मात्र 3 महीने मे दिया 108% का रिटर्न
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 2 महीनों में 223% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने खरीदने की राय दी
- इन बड़े IT शेयरों ने पिछले 2 साल में कराया भारी नुकसान, क्या अब है दाव लगाने का सही समय
- Bandhan Bank का डिविडेंड 67% तक बढ़ सकता है, 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।